Site icon चेतना मंच

Bulandshahar News : धान बेचकर जा रहे किसान से बदमाशों ने लूटे डेढ़ लाख

Bulandshahar News

Bulandshahar News : बुलंदशहर में सब्ज़ी मंडी के बाहर एक किसान से उसे गुमराह कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए गए। हैरान कर देने वाली बात ये है कि जानकारी के मुताबिक़ वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग बच्चे थे। जानकारी के मुताबिक़ कम उम्र के बच्चों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। किसान के ऊपर कुछ गंदा पदार्थ फेका, उसे धुलवाने के बहाने किसान को गुमराह कर डेढ़, लाख रुपये लूट लिए।

 

बदमाशों ने गुमराह कर चोरी कर लिए डेढ़ लाख रुपये

 

मामला बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र का है। यहाँ पर स्थित नवीन सब्ज़ी मंडी के बाहर यह घटना हुई। नाबालिग बदमाशों ने किसान के ऊपर चाशनी फेक कर उससे डेढ़ लाख रुपया लूट लिए। पुलिस ने पूरे मामले में मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। दरअसल अरनिया थाना क्षेत्र के हीसारा गाँव निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि वह धान बेचकर घर वापस जा रहे थे तभी उनके साथ यह वारदात हुई है।

Bulandshahar News

उन्होंने सब्ज़ी मंडी में आढ़ती को धान बेचा था। वे डेढ़ लाख रुपये की रक़म लेकर घर जा रहे थे। उन्होंने अपनी नक़दी को एक थैले में रख दिया और सब्ज़ी मंडी से बाहर जाने लगे तभी अज्ञात बदमाश, (नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र 14 -15 साल होगी) उनके पास आए। उन्होंने उनके कपड़ों पर चाशनी गिरा दी। किसान के कपड़े चाशनी से गंदे हो गए जिसे धोने के लिए वह पास ही नल पर चले गए।

 

कपड़े धुलवाने के बहाने दिया झाँसा

 

दोनों नाबालिग बच्चों की उम्र 14- 15 साल बतायी जा रही है। किसान के कपड़ों पर चाशनी गिरने के बाद एक बच्चा किसान को नल पर कपड़े धुलवाने के लिए ले गया। इसी दौरान दूसरे बच्चे ने नक़दी पर हाथ साफ़ कर दिया। इसके बाद जब तक कुछ किसान समझ पाता इससे पहले दोनों मौक़े से फ़रार हो गए। किसान को ख़ुद के साथ हुई वारदात का एहसास होने के बाद उसने शोर मचाना शुरू किया तब जाकर आस पास की जनता इकट्ठी हुई। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

 

Bulandshahar News

पुलिस पूरे मामले में जाँच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी टीमों को जाँच पड़ताल के लिए लगा दिया गया है। शीघ्र ही बच्चों की, नाबालिग बदमाशों की धरपकड़ और उनसे बरामदगी कर ली जाएगी।

बांदा में बीच सड़क पर शौहर ने बीवी को बोला तलाक, तलाक, तलाक…

Exit mobile version