Thursday, 2 January 2025

“पेट्रोल पंप पर 50 लाख लेकर आ जाना” एक फोन से फंस गए पुलिस के जाल में

50 लाख की रंगदारी माँगने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से दोनों बदमाश हुए घायल

“पेट्रोल पंप पर 50 लाख लेकर आ जाना” एक फोन से फंस गए पुलिस के जाल में

Bulandshahr Crime : बुलंदशहर में पुलिस की 50 लाख की रंगदारी माँगने वाले दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी और घायल हो गए। बुलंदशहर की ककोड और चोला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हुए। दोनों बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। बदमाशों ने ककोड़ निवासी महेंद्र पाल से 50 लाख रुपये की रंगदारी माँगी थी।

UP News In Hindi

50, लाख रुपये की माँगी थी रंगदारी

ज़ेवर कोतवाली के गाँव दयाननतुपर के रहने वाले महेंद्र पाल जो कि वर्तमान में ककोड निवासी है, चार नवंबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी माँगी गई है। ककोड़ निवासी महेंद्र पाल ने बताया कि उनके पास 31 अक्टूबर को एक फ़ोन आया। फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की रंगदारी माँगी साथ ही कहा कि अगर ये पैसे नहीं दिए गए तो उनकी और उनके परिवार की जान के ज़िम्मेदार वह ख़ुद होंगे। पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई थी। मुक़दमा पंजीकृत होने के बाद संदिग्ध नंबर पर पुलिस लगातार कार्य कर रही थी।

फोन से किया ट्रेस, गोली लगने से दोनों बदमाश हुए घायल

वादी को लगातार धमकी भरे फ़ोन आ रहे थे। 17 नवंबर एक बजे वादी के पास फिर से फ़ोन आया और उसे बताया गया कि ककोड क़स्बे के बाहर पेट्रोल पंप पर पैसे लेकर वह पहुँच जाए। वादी ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। ककोड़ पुलिस ने इलाक़े में नाकाबंदी कर दी। चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने भागने का प्रयास किया। घेराबंदी से बचने के लिए उन्होंने पुलिस पर फ़ायर भी किया। बदमाशों को पकड़ने के लिए चोला और ककोड़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। चोला फ्लाईओवर के पास दोनों थानों की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों की घेराबंदी कर ली गई। बदमाशों ने ख़ुद को घिरता देख फ़ायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फ़ायरिंग की। दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लग गई।

बुलंदशहर में 50 लाख की फिरौती माँगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ़्तार बदमाशों की पहचान गौतमबुद्ध नगर के ज़ेवर कोतवाली के गाँव दयानतपुर निवासी सौरभ व रिषभ के रूप में हुई है। बुलंदशहर  पुलिस ने बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया है। बदमाशों से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस और बाइक बरामद कर लिया।

अवैध होर्डिंग-बैनरों से बदसूरत हो रहा ग्रेटर नोएडा; जुर्माना लगाने की उठी मांग

Related Post