Monday, 23 December 2024

व्यवस्था का जायजा लेने जिलाधिकारी अचानक पहुंचे गौशाला, सर्दी से बचाव के लिए दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

व्यवस्था का जायजा लेने जिलाधिकारी अचानक पहुंचे गौशाला, सर्दी से बचाव के लिए दिये निर्देश

Bulandshahr News : बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर पंचायत औरंगाबाद द्वारा संचालित गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए गौवंश के संरक्षण के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उचित दिशा निर्देश भी दिए गए।

गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण

Bulandshahr News In Hindi

बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने नगर पंचायत औरंगाबाद द्वारा संचालित गौशाला का औषरण निरीक्षण किया साथ ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सभी केयरटेकर उपस्थित मिले। जानकारी के मुताबिक 168 गौवंश गौशाला में संरक्षित है। गोवंशों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा और अन्य खानपान की वस्तु उपलब्ध है। निरीक्षण करते हुए गौशाला में साफ सफाई के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। गोवंशों के सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल को सही तरीके से लगाने की आदेश दिए गए, साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी से गोवंशों के उपचार करने के संबंध में भी जानकारी ली गई। गौशाला के मार्ग पर पानी भरने की समस्या होने पर पानी निकासी की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए गए।

योगीराज में गोवंश सुरक्षित

योगीराज में गौ माता और गौशालाओं का प्रेम किसी से छुपा हुआ नहीं है। पूरे राज्य में अलग-अलग जगह गौशालाएं बनाई जा रही है जिससे गोवंश सुरक्षित रह सके। उनके खान-पान और अन्य चीजों की व्यवस्था की जा रही है। मौसम का बचाव हो या बीमारियों के लिए चिकित्सक की उपलब्धि हो हर चीज के लिए पर्याप्त सुविधा की जा रही है। दूसरी और पुलिस गौ अपराधों में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई भी कर रही है। बुलंदशहर में कुछ दिन पहले गौ अपराध में शामिल अपराधियों को थाने में बुलाकर उनका भौतिक सत्यापन किया गया और उन्हें गौ अपराध ना करने की हिदायत दी गई साथ ही बताया गया कि यदि फिर से वह अपराध में शामिल पाए गए तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Job Update- दिल्ली में नौकरी पाने का मौका, इन पदों पर आवेदन आमंत्रित

Related Post