UP News : सोाशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की पूरी हकीकत जानने से पहले जरा आप पूरी कहानी जान लीजिए। सतयुग अथवा त्रेतायुग में आपने रथ चलाने वाले सारथी व रथ पर बैठने वाले रथी के किस्से सुने होंगे। वायरल वीडियो में कलियुग के रथ यानि एक बस पर एक महिला सारथी यानि ड्राइवर बनी है और उसका पति उसी बस पर कंडेक्टर है। यूपी रोडवेज की इस की वायरल वीडियो खूब मजे से देखा जा रहा है।
UP News in hindi
महिला बस ड्राइवर पति कंडेक्टर
यह मजेदार कहानी बुलंदशहर की रहने वाली श्रीमती वेदकुमारी तथा उसके पति मुकेश प्रजापति की है। वेदकुमारी ग्रेज्युएट होने के बाद पुलिस में नौकरी करना चाहती थी। पुलिस में नौकरी ना लग पाने के कारण उसने यूपी रोडवेज की संविदा पर ड्राइवर बनने के लिए निकाली गई एक भर्ती के लिए आवेदन किया। उसी आवेदन के जरिए वेदकुमारी यूपी रोडवेज में ड्राइवर बन गई। अब वेदकुमारी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी कस्बे में स्थित रोडवेज डिपो में तैनात हैं।
इसी डिपो की जिस बस में वेदकुमारी बस चलाती है उसी बस में वेदकुमारी का पति मुकेश प्रजापति कंडेक्टर है। पति पत्नी को एक ही बस में नौकरी करते हुए देखकर कुछ यात्रियों ने यूपी रोडवेज की बस का बाकायदा एक वीडियो शूट कर लिया। पति पत्नी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। आप भी नीचे उस वीडियो को इत्मीनान से देख कर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
दिलचस्प किस्सा : यह महिला चलाती है UP रोडवेज की बस इसका पति इसी की बस में है कंडक्टर l#upnews #chetnamanch pic.twitter.com/wJ8PCycDLx
— Chetna Manch (@ManchChetna) November 7, 2023
महादेव बेटिंग एप के तार नोएडा से लेकर बॉलीवुड तक जुडे हैं
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।