Site icon चेतना मंच

Bulandshahr News : पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़कों पर उतरे सरकारी कर्मचारी

Bulandshahr News

Government employees took to the streets for restoration of old pension

बुलंदशहर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग देश में तेजी से उठ रही है। अब बुलंदशहर में भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारी सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे हैं। बुलंदशहर के काला आम चौराहे पर सरकारी कर्मचारियों ने जुलूस निकाला और सरकार के सामने अपनी मांगे रखी।

Bulandshahr News

Political News : संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए : खरगे

यूपी में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग

बुलंदशहर के काला आम के राजा बाबू पार्क में सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वे अपनी कार्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हैं। ऐसे में केंद्र व राज्य के कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिलना अनिवार्य है। देश के हर कर्मचारी के लिए पुरानी पेंशन की मांग जरूरी है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब सांसद विधायक कई बार पेंशन का लाभ लेते हैं तो किसी कर्मचारी को पेंशन से वंचित क्यों किया जा रहा है। जिस तरीके से कर्नाटक और राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है उसी तरीके से उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना को वापस लाया जाए।

Bulandshahr News

Greater Noida News : पुलिस पर फायरिंग करना बदमाशों को पड़ा भारी, पुलिस कर दिया लंगड़ा

मांगे नहीं मानी गई तो राज्य स्तर पर होगा बड़ा आंदोलन

विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकारी कार्यों के लिए देता है। ऐसे में उसके बुढ़ापे में उसे पेंशन से वंचित करना अन्याय है। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में समय-समय पर उठती रही है। जहां देश के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग कर रहे हैं, वही सरकार का कहना है कि इससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version