Site icon चेतना मंच

Bulandshahr News : घूस ले रहा था कोतवाल, एसएसपी ने बिठाई जांच, देखें वीडियो

Bulandshahr News

Kotwal was taking bribe, SSP set up investigation, watch video

बुलंदशहर। एक पुलिस अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। आरोप है कि विवाद के बाद फैसला कराने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। उसका वीडियो बनाया गया। वीडियो में पुलिस अधिकारी पैसे गिनते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

Bulandshahr News

बड़ी खबर : RBI ने कर दी है घोषणा, नहीं आएगा 1 हजार रुपये का नोट

ककोड़ कोतवाली का बताया जा रहा वीडियो

बुलंदशहर की ककोड़ कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि इस वीडियो में रिश्वत के पैसे गिने जा रहे हैं। वीडियो में कोतवाल पैसे गिनते हुए देखे जा सकते हैं। दरअसल, वीडियो ककोड़ कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह का है, जिसमें वे नोट गिनते हुए नजर आ रहे हैं। ककोड़ कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने दो पार्टियों के बीच विवाद होने के बाद फैसला कराने के लिए 80 हजार की रिश्वत मांगी। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने एसपी सिटी को मामले की जांच के लिए आदेश दिए हैं। जांच के बाद साफ हो पाएगा कि थाना प्रभारी पर लगे आरोप सही है या गलत।

Bulandshahr News

Bulandshahr News : खून का बदला खून, कचहरी के बाहर युवक को मारी गोली

एसपी कर रहे हैं जांच

कोतवाली प्रभारी के वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी को इस मामले की जांच सौंपी है। हालांकि इस वायरल वीडियो कि अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच के बाद साफ हो पाएगा कि मामले के पीछे की वजह क्या है। पुलिस विभाग की ओर से रिश्वत का आरोप लगाने वाले व्यक्ति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। पीड़ित व्यक्ति, वीडियो बनाने वाले व्यक्ति, किन दो पार्टियों के बीच में विवाद हुआ, इसकी भी कोई जानकारी पुलिस की ओर से अभी नहीं दी गई है।

Exit mobile version