UP News : बांदा में घूम रहा शराबी बंदर, हाथ से बोतल छीन कर डकार जाता है शराब

10 22
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 MAR 2023 00:55 PM
bookmark

UP News : बांदा। यूपी के बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में एक बंदर का चर्चा का विषय बना हुआ है। यह बंदर शराब ठेकों के आसपास की घूमता नजर आता है और जिसको भी शराब पीता देखता है, उसके हाथ से बोतल छीन कर डकार जाता है। लोग बंदर की इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं।

UP News

शराब ठेकों के टहलता है

ग्रामीणों का कहना है कि यह बंदर कहीं भी शराब देखता है, वहां पहुंच जाता है। शराबियों के हाथों से बोतल छीन लेता है और खुद पीने लगता है। लोगों का कहना है कि यह बंदर ज्यादातर शराब के ठेकों के आसपास की घूमता नजर आता है।

इलाके में बंदर का दहशत

पूरा मामला मटौंध थाना इलाके के नगर पंचायत के आसपास का बताया जा रहा है। इस शराबी बंदर का आतंक इतना है कि लोग इससे अपनी जान बचाकर भागते हैं। शराबी बंदर कुछ लोगों पर हमला भी कर चुका है। लोगो ने इसे वन विभाग से जल्द पकड़ाने की मांग की है। शराबी बंदर नगर पंचायत, थाना क्षेत्र, बस स्टैंड इलाके में हंगामा काटे हुए हैं। घरों में घुसकर खाना लेकर भाग जाता है, शराब पीने वालों से बोतल छीनकर भाग जाता है।

जल्द पकड़ा जाएगा बंदर

बंदर की यह हरकत कौतुहल का विषय बनी हुई है। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बंदर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए टीम भी बनाई जाएगी। बंदर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा जाएगा।

Big News माफिया सरग़ना अतीक को UP लाया जा रहा है, गुजरात पहुँची यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Karauli Sarkar : 2.51 लाख हुई करौली सरकार की फीस, दिमाग खराब कर देंगे आश्रम में बिकने वाले उत्पादों के दाम

07 22
Karauli Sarkar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 MAR 2023 00:27 PM
bookmark

Karauli Sarkar : कानपुरः यूपी के कानपुर में करौली सरकार झाड़-फूंक और हवन अनुष्ठान कर बीमारियों और राजनीतिक उथल-पुथल को ठीक करने का दावा करते हैं। करौली सरकार लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। विवादों को बीच अपने बढ़ते कद को देखते हुए बाबा ने उपचार की फीस 1.51 लाख से बढ़ाकर सीधे 2.51 लाख कर दी है। बाबा का कहना है कि इलाज के लिए डॉक्टर को फीस देते हैं। उसी प्रकार दरबार में भी फीस देनी पड़ेगी। करौली सरकार ने कल दरबार से ऐलान किया कि एक दिवसीय आसाध्य रोगों के इलाज की फीस ढाई लाख रुपये कर दी गई। यह फीस अप्रैल महीने से लागू होगी।

Karauli Sarkar

ब्रांडेड कंपनियों से महंगे प्रोडक्ट

करौली सरकार के आश्रम में खाने-पीने सौंदर्य प्रसाधन की सामाग्री ब्रांडेड कंपनियों से भी महंगे हैं। करौली सरकार के आश्रम में बिकने वाले देसी गाय के घी की कीमत 1800 रुपये बताई जा रही है, जबकि आश्रम में गौशाला नहीं है, फिर इतना दूध कहां से आता है। वहीं, आर्डर देने पर बंसी आटा की पांच किलो की बोरी 275 रुपये की मिलती है। ग्रेन आटा की पांच किलो की बोरी 400 रुपये की है। आधा लीटर गुलाब जल की कीमत 230 रुपये है। उबटन फेस पैक की कीमत 150 रुपये और आलू फेस पैक की कीमत 225 रुपये है, लेकिन किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि इतना मंहगा प्रोडक्ट किस फैक्टरी से आता है। वैसे सूत्र बताते हैं कि बाबा ने आसपास के इलाकों में अपनी फैक्ट्री लगा रखी हैं, जहां से ये सारी सामग्री आती है। चूंकि बाबा स्वयं ये सामग्री बनवाते हैं तो उसके दाम भी खुद तय करते हैं। हाल ही में बाबा ने उन्नाव जिले में एक बड़ी जमीन का सौदा किया है। सूत्रों के मुताबिक वहां बड़ी फैक्ट्री लगाकर बाबा अपना स्वयं का प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।

आश्रम में बना है आईटी डिपार्टमेंट

करौली सरकार ने अपने लवकुश आश्रम में आईटी डिपार्टमेंट बना रखा है। इसी डिपार्टमेंट से जल्द ऑनलाइन प्रोडक्ट भी लॉन्च करने की प्लानिंग थी, जिस पर थोड़ा विराम लगा दिया गया है। पूरा आश्रम वाईफाई और सीसीटीवी कैमरों से लैस है। बाबा के सोशल मीडिया की टीम भी इसी डिपार्टमेंट से नजर रखती है। बाबा के केबिन में दो कैमरे और दो कैमरे भक्तों की तरफ लगाए जाते हैं। बाबा की पेशी का लाइव टेलीकास्ट कर यूट्यूब चैनल अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया जाता है।

आश्रम के आसपास खुफिया तंत्र तैनात

सूत्रों के मुताबिक, करौली सरकार आश्रम और उसके आसपास पुलिस विभाग का खुफिया तंत्र तैनात है। पुलिस का खुफिया विभाग आश्रम के साथ ही साथ आश्रम के बाहर और आसपास के ग्रामीणों से बाबा को लेकर क्या राय रखते हैं, इसकी जानकारी जुटा रहा है। बाबा की हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। दरअसल, बाबा के आश्रम के बाहर लगने वाली दुकानों से आसपास के ग्रामीणों का खर्च चलता है, जिसकी वजह से यह आसपास के लोग बाबा का समर्थन करते हैं।

Big News माफिया सरग़ना अतीक को UP लाया जा रहा है, गुजरात पहुँची यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Big News माफिया सरग़ना अतीक को UP लाया जा रहा है, गुजरात पहुँची यूपी पुलिस

08 22
Ateeq Ahmed Update 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 MAR 2023 11:55 AM
bookmark

Big News : प्रयागराज/अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुए उमेशपाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद को लेने के लिए यूपी पुलिस गुजरात पहुंच चुकी है। अतीक अहमद को यूपी लाया जा रहा है। यूपी पुलिस रविवार को गुजरात की साबरमती जेल पहुंची। यूपी पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते से प्रयागराज लाएगी और उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी।

Big News

जानकारी के अनुसार, कुछ ही देर बाद प्रयागराज पुलिस सड़क मार्ग से अतीक को प्रयागराज लेकर आएगी, जबकि अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। उमेशपाल हत्या मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है, इसमें फैसला आना है। उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की रात को गुजरात की जेलों में करीब 1700 पुलिसकर्मियों और अफसरों ने अचानक सर्च अभियान चलाया था। इनमें से सबसे खास रही साबरमती जेल, जिसमें अतीक अहमद को रखा गया है।

आपको यह भी बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आरोपी हैं। अतीक अहमद जहां गुजरात के साबरमती जेल में बंद है तो वहीं, अशरफ बरेली जेल में बंद है। यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है।

UP News : कानपुर जू पहुंचा आरिफ का सारस: 15 दिन क्वारंटीन रहेगा, वन विभाग ने आरिफ को भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।