Monday, 23 June 2025

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ब्रेकिंग न्यूज़: मुख्यमंत्री जी! प्राधिकरण के अफसर हर फाइल में सूंघ रहे हैं रिश्वत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ब्रेकिंग न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। मुख्यम़ंत्री योगी आदित्यनाथ जी! ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अपने स्वार्थ में, अपनी…

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ब्रेकिंग न्यूज़:  मुख्यमंत्री जी! प्राधिकरण के अफसर हर फाइल में सूंघ रहे हैं रिश्वत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ब्रेकिंग न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। मुख्यम़ंत्री योगी आदित्यनाथ जी! ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अपने स्वार्थ में, अपनी तिजोरी भरने के लिए किसानों को परेशान कर आपको बदनाम करने पर तुले हुए हैं। यही कारण है कि सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी किसानों की बैक लीज नहीं की जा रही है। इसको लेकर किसान विभिन्न विभागों व अधिकारियों तक के एक नहीं, सैकड़ों चक्कर लगा चुके हैं लेकिन, बिना रिश्वत काम करने को वे बिल्कुल तैयार नहीं हैं। वे हर फाइल में रिश्वत सूंघ रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ब्रेकिंग न्यूज़:

संभव है, इस खबर के वायरल होने के बाद अफसर अपने को बचाते नजर आएं लेकिन, जांच हो जाए तो वे शर्तिया फंसेंगे। क्योंकि, रोजा याकूबपुर के खसरा संख्या 1260 का बैकलीज प्रकरण इसका साक्षात उदाहरण है। इसके लिए किसान सालों से परेशान हैं। उनकी मानें तो उन्होेंने सैकड़ों नहीं, हजारों चक्कर प्राधिकरण के लगा चुके हैं। प्राधिकारणों में सच्चाई तो यही है, प्राधिकरण के अफसर लाख सफाई पेश करें लेकिन, इसको झूठला नहीं सकते कि विगत कई सालों में प्राधिकरणों के ही कई बड़े से बड़े अफसर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए पाए गए। यहां तक कि उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा है।

इतना सबकुछ होने के बाद भी, प्राधिकरण अफसर हम नहीं सुधरेंगे की कसम खा चुके हैं। यही कारण है, बैकलीज की समस्त औपचारिकता पूरी होने के बाद भी अधिकारी बैकलीज करने में आनाकानी कर रहे हैं।

इस बाबत, प्रमुख कर्मवीर नागर ने कहा, रोजा याकूबपुर के खसरा संख्या 1260 का बैकलीज प्रकरण इसकाक साक्षात उदाहरण है। उन्होंने कहा, काश्तकार प्राधिकरण के एक नहीं हजारों चक्कर काट चुके हैं। बैकलीज करने के बदले मोटी रिश्वत के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। रिश्वत के लिए दबाव बनाने वालों में एसडीएम स्तर के अधिकारी भी शामिल।

कहा, समस्त औपचारिकता पूरी होने के बाद भी रोजा याकूबपुर के खसरा संख्या- 1260 की बैकलीज नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा, साक्ष्यों सहित बैकलीज का मामला विधानसभा में उठाया जाएगा।

Related Post