Site icon चेतना मंच

Chitrakoot: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Chitrakoot News

Chitrakoot News

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Chitrakoot News

नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) हर्ष पांडेय ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे लोढ़वारा गांव के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जिनकी पहचान विनय त्रिपाठी (22), विवेक त्रिपाठी (23) और अंकित त्रिपाठी (20) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि तीनों युवक कौशांबी जिले के पलरा गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार से थे। तीनों युवक मोटरसाइकिल से चित्रकूट घूमने जा रहे थे।

सीओ ने बताया कि मृतक विनय त्रिपाठी के बैग से मिले आधार कार्ड से उनके परिजनों से संपर्क किया गया जिससे उनकी पहचान हो पाई। घटनास्थल पर हेलमेट नहीं मिला था।

पांडेय ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

corona virus: भारत में कोविड-19 के 167 नए मामले आए

Delhi News: दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version