राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश में तैनात किए नए अध्यक्ष

राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश में तैनात किए नए अध्यक्ष
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 JUN 2025 00:21 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अलग-अलग जिलों में 9 नए अध्यक्ष तैनात किए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में तैनात किए गए अध्यक्षों को RLD के नेतृत्व ने खास जिम्मेदारी सौंपी है। RLD का पूरा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी के पूरे ढांचे को मजबूती के साथ खड़ा किया जाए।

राजनीति की प्रथम पाठशाला के लिए बनाए 9 नए अध्यक्ष

दरअसल छात्र राजनीति को राजनीति की प्रथम पाठशाला माना जाता है। इसी पाठशाला को मजबूत करने के लिए  RLD ने उत्तर प्रदेश में अपने छात्र संगठन का विस्तार किया है।  RLD के छात्र संगठन का नाम छात्र सभा है।  RLD के नेतृत्व ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में छात्र सभा के नए अध्यक्ष तैनात किए हैं।

उत्तर प्रदेश में इनको बनाया गया है जिलाध्यक्ष

राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सौरभ सिंह ने उत्तर प्रदेश में 9 नए जिलाध्यक्ष तैनात किए हैं। सौरभ सिंह ने बताया कि छात्र नेता राहुल पुनिया को मेरठ जिले का छात्र सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नितेश चौधरी को मुजफ्फरनगर जिले का, सागर चौधरी को सहारनपुर जिले का, आर्यन चौधरी को शामली जिले का, राहुल प्रधान को बागपत जिले का, अंकुर त्यागी को गाजियाबाद जिले का, प्रभात तेवतिया को गौतमबुद्धनगर जिले का, राहुल पंवार को हापुड जिले का तथा शिवम चौधरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का छात्र सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चौधरी सौरभ सिंह ने बताया ािक छात्र सभा के सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर की गई है। जयंत चौधरी ने सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाई दी है। UP News

इजराइल-ईरान टकराव के मद्देनज़र भारत ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को किया सतर्क

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लखनऊ के मुक्तेश बने यूपी टॉपर, आल इंडिया में रैंक 36वीं

लखनऊ के मुक्तेश बने यूपी टॉपर, आल इंडिया में रैंक 36वीं
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 JUN 2025 11:43 AM
bookmark
Neet Result : नीट यूजी 2025 के परिणाम शनिवार को जारी कर दिए गए, और इस बार उत्तर प्रदेश के छात्रों को मिली जुली सफलता मिली है। देश की टॉप-20 सूची में राज्य का कोई भी छात्र शामिल नहीं हो सका, लेकिन लखनऊ के मुक्तेश यादव ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर एक मिसाल कायम की है।

661 अंकों के साथ यूपी में पहले स्थान पर

मुक्तेश को कुल 720 में से 661 अंक प्राप्त हुए हैं और उनकी आल इंडिया रैंक 36वीं रही। उनके अलावा यूपी के तीन और छात्रों अनंत चौरसिया (एआईआर 44), आयुष गौतम (एआईआर 53) और तन्मय जग्गा (एआईआर 74) ने टॉप-100 में जगह बनाई है। हालांकि, इस बार भी टॉप-10 या टॉप-20 में यूपी का प्रतिनिधित्व नहीं हो पाया, जो चिंता का विषय है।

3.33 लाख परीक्षार्थियों में 1.70 लाख हुए सफल

प्रदेश में 4 मई को 744 परीक्षा केंद्रों पर नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 3,33,088 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 1,70,684 को सफल घोषित किया गया है। अब प्रवेश प्रक्रिया मेरिट और काउंसलिंग के माध्यम से होगी।

महेश केसवानी बने देश के टॉपर, आगरा में की थी तैयारी

इस बार नीट-यूजी में देशभर में पहला स्थान राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी को मिला, जिन्होंने 720 में से 686 अंक प्राप्त किए। विशेष बात यह है कि महेश ने तीन साल तक यूपी के आगरा में रहकर परीक्षा की तैयारी की। उनके माता-पिता हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में सरकारी शिक्षक हैं।

महिलाओं और आरक्षित वर्ग को नहीं मिला टॉप-20 में स्थान

फीमेल कैटेगरी, एससी और एसटी वर्ग से यूपी का कोई भी छात्र/छात्रा देश की टॉप-20 रैंकिंग में स्थान नहीं बना सका है। यह सामाजिक प्रतिनिधित्व और अकादमिक पहुंच के लिहाज से सोचने का विषय है। अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा नीट स्कोर के आधार पर विभिन्न मेडिकल कोर्सेज के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। 15% सीटें अखिल भारतीय कोटा के तहत, जबकि 85% सीटें राज्य कोटा से भरी जाएंगी।

इजराइल-ईरान टकराव के मद्देनज़र भारत ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को किया सतर्क

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में सियासी भूचाल: SP विधायक की 23 करोड़ की जमीन कुर्क, ढोल बजाकर की गई कार्रवाई

Picsart 25 06 14 09 56 29 740
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 JUN 2025 10:00 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में शुक्रवार को उस समय सियासी गर्मी बढ़ गई जब समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक रमाकांत यादव की 23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर लिया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि प्रशासन ने इस कार्रवाई की जानकारी ढोल बजाकर सार्वजनिक की। कुर्क की गई यह जमीन कुल 53 बीघा में फैली हुई है, जिसकी कुल कीमत 23.42 करोड़ रुपये आंकी गई है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई आजमगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की है। रमाकांत यादव इस समय जेल में बंद हैं और उन पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि रमाकांत के खिलाफ कुल 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह 2022 में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के मामले में भी नामजद आरोपी हैं। इसी केस के आधार पर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

छह प्लॉट किए गए कुर्क, प्रशासन ने बताया अवैध कमाई से खरीदी गई जमीन

प्रशासन ने कुल छह प्लॉटों को जब्त किया है जो रानी की सराय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में स्थित हैं। यह पूरी जमीन रमाकांत यादव के नाम दर्ज है। पुलिस का दावा है कि यह संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई है और आपराधिक गतिविधियों से हुई कमाई से खरीदी गई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस, प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।

ढोल पीटकर किया गया ऐलान, गांव में चर्चा का विषय बनी कार्रवाई

इस कार्रवाई की जानकारी जब ग्रामीणों को ढोल बजाकर दी गई तो पूरा इलाका चौंक गया। कई लोगों ने इसे एक तरह से प्रशासन का ‘संदेश देने’ का तरीका बताया। ढोल बजाकर कुर्की की सूचना देना आम तौर पर गंभीर मामलों में किया जाता है ताकि लोग जान सकें कि संबंधित व्यक्ति की संपत्ति कानून के दायरे में आ चुकी है।

राजनीतिक हलकों में हलचल, SP खेमे में चिंता

इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। रमाकांत यादव कभी बीजेपी में भी रह चुके हैं, लेकिन फिलहाल समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। विपक्ष ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई कहने से फिलहाल परहेज़ किया है, लेकिन यह साफ है कि रमाकांत यादव की संपत्ति कुर्क होने से सपा खेमे में बेचैनी बढ़ गई है।

फिलहाल जेल में बंद हैं रमाकांत यादव

रमाकांत यादव इन दिनों जेल में बंद हैं। 2022 के जहरीली शराब कांड के बाद उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए थे। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी शुरू की गई। अब उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त होने से प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि अपराध और राजनीति के गठजोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्तर प्रदेश को पर्यटन का नया हब बनाने पर खर्च होंगे 4560 करोड़