Site icon चेतना मंच

यूपी में डेंगू का कहर, 24 घंटे में 534 केस

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में डेंगू और बुखार का कहर लगातार जारी है। बुखार के मरीजों की संख्या में कई गुना बढ़ोत्तरी के साथ ही प्रदेश में डेंगू रोगियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। बता दें कि यूपी में कुल डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार पार हो चुका हैं। वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 534 नए डेंगू से ग्रसित मरीज पाए गए हैं और 10 दिन के भीतर 4 हजार 678 नए केस सामने आए।

लखनऊ में दो की मौत

यूपी के लिहाज से देखा जाए तो सबसे ज्यादा बिगड़े हालात राजधानी लखनऊ में हैं। यहां शहरी इलाकों के अलावा अब ग्रामीण इलाकों में भी लोगों की जान जा रही है। 10 दिनों के भीतर मोहनलाल गंज के सिसेंडी में दूसरी मौत की खबर है। यहां के 35 वर्षीय प्रमोद मिश्र की मंगलवार को मौत हो गई थी। हालांकि मौत किन कारणों से हुई इसका सटीक कारण डेथ ऑडिट के बाद भी निकल कर सामने आने की बात चिकित्सक के रहे हैं।

जानिए 24 घंटे में कितने मिले मरीज

वहीं मुरादाबाद में हालात भी खराब है। यहां अब तक कुल 1056 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहीं कानपुर में 953, गौतमबुद्धनगर में 892, मेरठ में 846, गाजियाबाद में 816 केस हैं। इसके अलावा 24 घंटे में लखनऊ में 48, कानपुर में 20, मिर्जापुर में 21 और मेरठ में 28 केस रिपोर्ट हुए हैं। अब तक जिन जिलों में डेंगू के कम केस आ रहे थे, वहां भी अब संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी हैं।

इज़राइल पर अपडेट: बाइडेन के बाद सुनक पहुँच रहे हैं इज़राइल, हमजा यूसुफ ने रखा गाजा में सहायता का प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version