Saturday, 20 April 2024

गौतमबुद्ध नगर के दुजाना में 8 प्रदेशों की 25 टीमों के बीच 68 मैच

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के महत्वपूर्ण गांव दुजाना के श्री गांधी इंटर कॉलेज में शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन…

गौतमबुद्ध नगर के दुजाना में 8 प्रदेशों की 25 टीमों के बीच 68 मैच

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के महत्वपूर्ण गांव दुजाना के श्री गांधी इंटर कॉलेज में शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 8 प्रदेशों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। जिनके बीच 68 मैच खेले गए। इस गांधी इंटर कॉलेज को तीन प्रधानमंत्रियों के आगमन के लिए भी जाना जाता है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और अटल बिहारी बाजपेई भी इस कॉलेज में आ चुके हैं।

स्वर्गीय कालूराम वाल्मीकि की याद में हुए इस शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे नागर क्लब की आयोजन समिति के सदस्य अजीत नागर ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्लब के होनहार खिलाड़ी रहे स्वर्गीय कालूराम जी की याद में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश हरियाणा उत्तराखंड राजस्थान मध्य प्रदेश पंजाब सहित 8 प्रदेशों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमों के बीच कुल 68 मैच खेले गए। आयोजन समिति के सदस्यों ने यहां आए अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुआ था, जिसमें दादरी के विधायक तेजपाल नागर और विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने शिरकत की। पहले दिन 36 मैच खेले गए। दूसरे दिन रविवार को इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयवती नागर के पति गजराज नागर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने की रणनीति के तहत किया गया था। इस प्रतियोगिता में  विजय प्राप्त करने वाली टीमों को इनाम के तौर पर ट्रॉफी और नगद इनाम भी दिया गया।

इस अवसर पर बबलू नागर, संजीव नागर, अनिल, राजकुमार नागर, सुनील नागर, ओमवीर आर्य, जितेंद्र नागर, वरिष्ठ पत्रकार जगत अवाना, आकाश नागर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Post