Site icon चेतना मंच

ED Raid : माफिया मुख्तार के घर समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Lucknow : लखनऊ। जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के गाजीपुर के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के अलावा कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई मुख्तार के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी की जा रही है। कहा जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है, जहां पर कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है।

ईडी ने मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के दिल्ली, लखनऊ, मऊ और गाजीपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें मुख्तार अंसारी का आवास भी शामिल है। ईडी की टीम गुरुवार तड़के मुख्तार अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित आवास पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू की। इससे पहले मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल में दो साल से अधिक समय तक वीआईपी ट्रीटमेंट मुहैया कराने के मामले में जांच पूरी हो चुकी है। जांच कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट भी सौंप दी है। पंजाब की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप है कि मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल में शिफ्ट करने के लिए झूठी एफआईआर दर्ज की गई थी, ऐसे में आम आदमी पार्टी सरकार ने एफआईआर मामले की जांच के आदेश दिए थे।

कांग्रेस सरकार पर आरोप है कि दो साल तक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को नहीं सौंपा गया था, जबकि उनके कई मामले दर्ज थे। आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के साथ उनकी पत्नी भी कुछ वक्त तक जेल में रही थीं।

Exit mobile version