Site icon चेतना मंच

Ramcharit Manas Issue : कोई सोने की तख्ती पर भी लिखकर दे तो मानने वाला नहीं : अखिलेश

Lucknow News

Ramcharit Manas Issue / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रामचरित मानस मुद्दे को एक बार फिर से गरमा दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सोने की तख्ती पर भी लिखकर दे तो वह स्वीकार करने वाले नहीं है। यह लड़ाई कोई एक दिन की लड़ाई नहीं है, पांच हजार साल पुरानी लड़ाई है।

Ramcharit Manas Issue

आपको बता दें कि रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया ने सपा प्रमुख से वार्ता की। इस दौरान रामचरित मानस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा — ”जहां तक रामचरित मानस की बात है, तो रामचरित मानस के खिलाफ कोई नहीं है, लेकिन कुछ चीजों को लेकर न केवल आज आपत्ति उठी है, बहुत पहले से उठती रही हैं। पांच हजार साल पहले की लड़ाई है। यह लड़ाई कोई एक दिन की नहीं है। इस बात को सरकार भी जानती है और पूरा समाज जानता है। जो लगत है, वो गलत है। सोने की तख्ती पर भी यदि लिखकर दोगे आप कि शुद्र ये हैं, शुद्र ये नहीं है, तो मैं उसको स्वीकार करने वाला नहीं हूं।”

आप भी सुनिए, रामचरित मानस को लेकर अखिलेश क्या बोले….

एक कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, निवेशक हुए मालामाल

UP News: सौतेली माँ ने दो बच्चों और पति को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version