Site icon चेतना मंच

कोतवाल ने की थी महिला फरियादी से छेड़छाड़, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

Kaushambi News

Kaushambi News

Kaushambi News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां प्रदेश की पुलिस कार्यप्रणाली को चुस्त दुरूस्त और बेहतर बनाने का दावा करते हैं, वहीं कुछ पुलिस वाले ऐसे भी हैं, जो सीएम योगी की इस धारणा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। यूपी के कौशांबी जिले में एक इंस्पेक्टर की काली करतूत सामने आई है। इंस्पेक्टर ने थाने में आई एक महिला फरियादी से न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि धमका कर थाने से भगा दिया। हद तो तब हो गई जब महिला फरियादी को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।

Kaushambi News in hindi

जानकारी के अनुसार, कौशांबी जनपद के करारी थाना क्षेत्रांतर्गत एक निवासी महिला 17 सितंबर को अपनी शिकायत लेकर थाना लेकर थी। आरोप है कि इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद ने पीड़ित महिला, उसके पिता व बहनों से अभद्रता करते हुए जूतों से पीटने की बात कही। इतना ही नहीं कथित तौर पर पीड़िता के साथ छेड़खानी भी की थी। एसपी से शिकायत करने के बाद इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद का तबादला कर दिया था।

पीड़िता इस कार्रवाई से पीड़िता खुश नहीं थी। जिस कारण महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मजिस्ट्रेट दीपक जायसवाल के आदेश पर इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद के खिलाफ छेड़खानी व गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं मामले की जांच एसपी ने मंझनपुर सीओ अभिषेक सिंह को सौंपी गई है।

आपको बता दें कि पीड़ित महिला का निकाह फरवरी 2023 में पड़ोस में रहने वाले युवक से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में चार पहिया वाहन व एयर कंडीशनर की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। तीन मार्च को बेरहमी से पिटाई की और घर से निकाल दिया था। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी पति, ससुर, ननद व देवर सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद ससुराली समझौते का दबाव बनाने के लिए आए दिन परेशान करने लगे।

कौशांबी के SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह के द्वारा जांच की जा रही है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version