Firozabad New Name (एजेंसी)। दुनिया भर में सुहाग नगरी और चूडिय़ों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर का नाम भी अब बदला जाएगा। फिरोजाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव को नगर निगम में पारित कर दिया गया है। योगी सरकार से इस प्रस्ताव के पास होने की खबर आ रही है।
Firozabad New Name
उत्तर प्रदेश में स्थित जिलों के नाम बदलने की प्रक्रिया प्रदेश में योगी सरकार के बनने के बाद शुरू हुई है। योगी सरकार ने इससे पहले फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया है। इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व अलीगढ़ नगर निगम में भी अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इस प्रस्ताव को भी शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
सुहाग नगरी और चूडिय़ों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया है। 2 साल पहले जिला पंचायत की बैठक में भी यह प्रस्ताव पारित हो चुका है। नगर निगम की बैठक में 12 में कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रस्ताव के पास होने के बाद इसे शासन को भेजा गया है, खबर है कि यूपी सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बड़ी खबर : नोएडा में पूर्व उपराज्यपाल बने साइबर ठगों के शिकार, बैंक अकाउंट किया खाली
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।