Site icon चेतना मंच

लाखों की फिरौती देकर पहले किडनैपर से छुड़ाया बेटा, फिर पुलिस को बताई पूरी कहानी

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल से एक अपहरण अजीबो-गरीब मामला समाने आया है, जहां पहले छात्र का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके परिजन से मोटी रकम लेने के लिए उनके मोबइल पर बेटा को फोटा भेजा। जिससे दखकर छात्र के परिजन सहम गए और किडनैपर की डिमांड को पूरा करने के लिए तैयार हो गए। ताकि उनका बेटा ठीक-ठाक वापस मिल जाए।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कोतवाली इलाके के बेगसराय का है। जहां 14 वर्षीय हर्षित बुधवार शाम को Shopping complex के बाहर मोमोज लेने गाया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और हर्षित की तलाश करने लगे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद हर्षित के परिजनों के घर के मोबाइल पर एक फोटो और मैसेज आया। इस फोटो में हर्षित के मुंह पर कपड़ा बांधा था।

लिखा हुआ था कि अगर बच्चा चाहिए तो सुबह तक दो लाख रुपये का इंतजाम कर लो। अगर बच्चे की जान प्यारी ना हो तो पुलिस को खबर कर देना, बाकी कल सुबह बताऊंगा। यह बात सुनकर हर्षित के परिजन घबरा गए। और फिरौती की मांगी गई रकम को जुटाने में लग गए। दिन निकलने से पहले ही उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की फिरौती का बैग तैयार कर लिया। और किडनैपर के मैसेज का इंतजार करने लगे।

पुलिस को बिना बताए दी फिरौती UP News

मिली जानकारी के अनुसार हर्षित के माता-पिता को गुरुवार सुबह 5 बजे अपहरणकर्ता का फिर मैसेज आया। जिसमे लिखा था कि फाउंटेक पार्क की कैटीन के आगे डाल देना रुपये। तुम्हरा 30 मिनट में मिल जाएगा। इसके बाद हर्षित के परिजन पुलिस को खबर दिए बिना ही फिरौती की रकम लेकर किडनैपर को देने चले गए। और उसके अगले कदम का इंतजार करने लगे। फिर कुछ देर बाद दोबारा मैसेज मिला कि तुम्हारा बच्चा सुबह 7 बजे मिल जाएगा। इसके बाद छात्र के परिजन तलाश करते हुए फिरौती से भरा हुआ बैग डालने वाले रास्ते पर आगे की तरफ बढ़े तो भवानीपुर पुल के पास अपहृत छात्र हर्षित परिजनों को मिल गया।

बच्चे मिलने के बाद पहुंचे पुलिस के पास

बच्चे के मिलते ही परिजन तुरंत संभल सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। जिसे सुनकर पुलिसवाले सन्न रह गए। फौरन कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर पुलिस टीम को साथ लेकर बच्चे और उसके परिजनों के साथ मुरादाबाद रोड स्थित घटना वाली जगह पहुंचे। फिलहाल, मामले में क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है। पुलिस जांच-पड़ताल में हुई है। UP News

सीएम योगी का पश्चिमी दौरा रद्द, कांवड़ियों पर नहीं बरसाएंगे फूल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version