Site icon चेतना मंच

Hindon News: हिंडन नदी में आई बाढ़ ने ले ली दो युवकों की जान, गाजियाबाद के मोहन नगर एयरफोर्स स्टेशन तक पहुंचा पानी

ghaziabad news

ghaziabad news

Hindon News

सार

Hindon News, Ghaziabad: गाजियाबाद। यमुना में आई बाढ़ के बाद अब हिंडन नदी में भी बाढ़ आ गई है। बाढ़ के कारण तमाम निचले क्षेत्रों में पानी घुस गया है। बाढ़ की इस विभीषिका ने गाजियाबाद के दो किशोरों की जान ले ली। बाढ़ के कारण हिंडन नदी का पानी मोहन नगर (Mohan Nagar) में स्थित एयर फोर्स स्टेशन के पास तक पहुंच गया है।

विस्तार

Hindon News, हिन्दी खबरे: हिंडन नदी (Hindon River) में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। इस बढ़ते जलस्तर से बाढ़ (flood) के हालात उत्पन्न हो गए हैं। बाढ़ के कारण तमाम निचले क्षेत्रों, अवैध कालोनियों व हिंडन के किनारे बसे हुए गांवों में कोहराम मचा हुआ है।इसी बीच एक दर्दनाक खबर यह आ रही है कि गाजियाबाद के मोहन नगर कस्बे के पास करहेड़ा गांव में रहने वाले दो किशोर बाढ़ के पानी में बह गए हैं। गाजियाबाद पुलिस व एनडीआरएफ के जवान नदी में अंदर तक लापता किशोरों को तलाश करने में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक लापता किशोरों का पता नहीं चला है।

परिजन सदमें में

Ghaziabad news

Hindon News, गाज़ियाबाद हिन्दी न्यूज़: करहेड़ा के गली नम्बर-8 में रहने वाले विनय मिश्रा का 16 साल का पुत्र कृष व पास में ही रहने वाले मुकेश शर्मा का 18 साल का बेटा आदर्श शर्मा लापता है। आशंका जताई गई है कि दोनों ही किशोर हिंडन नदी में आई बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। उनके डूबने की आशंका से दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों ही बच्चों के परिजन सदमें की स्थिति में पहुंच गए हैं।

Hindon News, Ghaziabad News in Hindi: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी के साहिबाबाद क्षेत्र के एसीपी प्रभाकर वर्मा ने चेतना मंच को बताया कि दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ के जवान व गोताखोर हिंडन नदी व इसके आसपास बच्चों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सिटी फोरेस्ट के इलाके से बढ़ता हुआ पानी हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के पास तक भी पहुंच गया है।

हिन्दी न्यूज Hindon News

अगली खबर 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की कही बड़ी बात, लोकतंत्र के मंदिर को राजनीतिक हथियार बनाना पाप

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

#ghaziabadnews #hindonriver #flood #mohannagar

Exit mobile version