Thursday, 2 January 2025

GDA KA पीला पंजा: तनी DM की भौंवे, तब ति​गरी में दौड़ा पीला पंजा

GDA KA पीला पंजा:  गजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्राधिकरण की टीम और…

GDA KA पीला पंजा: तनी DM की भौंवे, तब ति​गरी में दौड़ा पीला पंजा

GDA KA पीला पंजा:  गजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्राधिकरण की टीम और प्रशासन के अफसरों को जब आड़े हाथों लिया तब सभी एक्शन में आए। तिगरी गोल चक्कर के आसपास स्थित ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे को न हटवा पाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी दिखाते फटकार भी लगायी। तब जीडीए के तहसीलदार व एसडीएम सदर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्रीन पार्क के अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाकर उन्हें हटवाया।

GDA KA पीला पंजा

डीएम व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के तिगरी गोल चक्कर के आस-पास ग्रीन बेल्ट की जमीन पर लगातार आदेश दिए जाने के बावजूद चल रहे अवैध निर्माण पर किसी तरह का एक्शन न लिए जाने पर तीखी नाराजगी जताए जाने के बाद प्रशासन एवं जीडीए की टीम हरकत में आयी। एसडीएम सदर एवं जीडीए के तहसीलदार के संयुक्त देखरेख में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि गालंद में काटी जा रही अवैध कालोनी में काम बंद करा दिया गया। इसके अलावा रमनदीप द्वारा ग्रीन सिटी कालोनी फैक्ट्री एरिया एनटीपीसी रोड पिपलेहड़ा में किए गए निर्माण को बंद कराया गया। इसके अलावा इमरानखान, आमिर खान के द्वारा भी विकसित की जा रही अवैध कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

BIG NEWS UP: बिजली विभाग के XCN TRANSFER, SDO व JE SUSPEND

Related Post