Saturday, 20 April 2024

GHAZIABAD HEALTH DOWN

GHAZIABAD HEALTH DOWN : गाजियाबाद । संयुक्त अस्पताल के ​डायलिसि​स सेंटर में कम मशीन होने के कारण मरीज वेटिंग में पहुंच…

GHAZIABAD HEALTH DOWN

GHAZIABAD HEALTH DOWN : गाजियाबाद । संयुक्त अस्पताल के ​डायलिसि​स सेंटर में कम मशीन होने के कारण मरीज वेटिंग में पहुंच गए हैं। वेटिंग मरीजों की संख्या करीब 160 तक पहुंच गयी है। लिहाजा, अपना इलाज कराने के लिए मरीजों को दिल्ली और गाजियाबाद के ही निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है। हालांकि, सीएमओ ने शासन से पांच मशीनें और बढ़ाने की मांग की है। साथ ही फिलहाल, एक्स्ट्रा शिफ्ट लगाकर मरीजों का इलाज करने के निर्देश सीएमओ ने सेंटर प्रभारी को दिये हैं ताकि वेटिंग खत्म हो और मरीजों को बाहर न जाना पड़े।

GHAZIABAD HEALTH DOWN

बता दें, संयुक्त अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू करने के लिए एक निजी कंपनी डीसीडीसी किडनी केयर को हॉयर किया गया था और शुरूआती तौर पर 6 मशीनों के साथ वर्ष 2018 में इसका श्रीगणेश भी कर दिया गया था। शनै:—शनै: मशीनों की संख्या बढ़ते हुए 15 तक पहुंच गयी है। इनमें से दो मशीने हैपेटाइटिस पॉजिटिव मरीजों के लिए रिजर्व हैं। इन्हीं मशीनों के जरिये मरीजों का इलाज हो रहा है। सेंटर में एक दिन में तीन शिफ्टों में 45 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। फिलहाल सेंटर में 130 मरीजों का डायलिसिस चल रहा है और 160 से ज्यादा मरीज वेटिंग में हैं।

वेटिंग मरीजों का इलाज एक्स्ट्रा शिफ्ट लगाकर किया जाए:सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डायलिसिस सेंटर प्रभारी को पत्र लिखकर कहा है, एक्स्ट्रा शिफ्ट लगाकर वेटिंग खत्म किया जाए। साथ ही वेटिंग में चल रहे मरीजों को जल्द से जल्द डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसके लिए चार शिफ्ट भी लगानी पड़े तो लगाई जाएं। किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस जरूरी है और आर्थिक रूप से कमजोर मरीज ही सरकारी स्तर पर डायलिसिस के लिए आते हैं। यदि उन्हें सुविधा नहीं मिलेगी तो उनके जीवन को खतरा हो सकता है।

Republic Day Parade : भगवान कृष्ण का ‘विराट स्वरूप’ और कुरुक्षेत्र के दृश्य हरियाणा की झांकी के केंद्र बिंदु रहे

News uploaded from Noida

Related Post