Site icon चेतना मंच

GHAZIABAD HELTH NEWS: गाजियाबाद समेत मेरठ मंडल में नहीं है निमोनिया की वैक्सीन

GHAZIABAD HELTH NEWS

GHAZIABAD HELTH NEWS

GHAZIABAD HELTH NEWS: गाजियाबाद। गाजियाबाद समेत पूरे मेरठ मंडल में बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए लगाई जाने वाली न्यूमोकॉकल कान्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी) खत्म हो चुकी है। कई महीने बाद यहां पर पीसीवी की आपूर्ति की गयी थी लेकिन, अब खत्म हो चुकी है। लिहाजा, यहां पर निमोनिया से पीड़ित बच्चों को परेशानी हो रही है। उन्हें बाहर से महंगे रेट पर वैक्सीन खरीद कर लगवानी पड़ रही है।

GHAZIABAD HELTH NEWS

न्यूमोकॉकल कान्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी) को वर्ष 2020 में बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। पहली बार में जिले को 72 हजार डोज मिली थीं। उसके बाद कई बार जिले को वैक्सीन की सप्लाई मिल चुकी है, लेकिन फिलहाल पिछले लगभग एक वर्ष से जिले में पीसीवी की शॉर्टेज चल रही है। शासन से वैक्सीन की सप्लाई लंबे समय के बाद और सीमित संख्या में ही मिल रही है। जिसके चलते वैक्सीन जल्दी खत्म हो जाती है।

बता दें, इस वैक्सीन की कीमत बाजार में 3 से 5 हजार रुपए तक है। सरकारी स्तर पर वैक्सीन नहीं मिलने के कारण लोगों को महंगे दाम पर बाजार से वैक्सीन लेकर बच्चों को लगवानी पड़ रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल के अनुसार शासन को वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है। आशा है जल्द ही वैक्सीन की सप्लाई मिल जाएगी, जिसके बाद बच्चों को पीसीवी लगानी शुरु कर दी जाएगी।

Barcode for animals- मुंबई के 23 वर्षीय इंजीनियर ने आवारा पशुओं के लिए बनाया क्यूआर कोड

Exit mobile version