Site icon चेतना मंच

Ghaziabad News : आघे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं तीन बच्चियां

Ghaziabad News

Three girls were stuck in the lift for half an hour

Ghaziabad News : गाजियाबाद। शहर के क्रॉसिंग रिपब्लिक एरिया में स्थित एसोटेक नेस्ट सोसायटी की एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई और उसमें तीन बच्चियां फंस गईं। बच्चियां उसमें करीब आधे घंटे तक फंसी रहीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ghaziabad News :

लिफ्ट में फंसी एक बच्ची के पिता शिवम गहलोत ने बताया कि सोसायटी में सालाना एएमसी के बावजूद आएदिन कोई ना कोई हादसा एसोटेक नेस्ट क्रॉसिंग रिपब्लिक में होता है। इस वर्ष 27 लाख़ खर्च करने के बाद भी मेरी बेटी व उसकी दोस्त लिफ्ट में लगभग 24 मिनट तक फसे रहे। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे हद से ज़्यादा भयभीत हैं।

Advertising
Ads by Digiday

Greater Noida News : ज्वेलरी से भरा बैग कैब में छूटा, पुलिस ने बरामद कर वापस लौटाया

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लिफ्ट में फंसी बच्चियां कितनी घबराई हुई हैं। वह काफी देर तक लिफ्ट को खोलने की कोशिश करती रहीं, लेकिन लिफ्ट नहीं खुली। उन्होंने इमरजेंसी कॉल बटन भी प्रेस किया, लेकिन उन्हें तत्काल मदद नहीं मिल सकी। बच्चियों की उम्र करीब 8 से 10 साल बताई जा रही है।

बच्चियों के पिता ने सोसायटी के पदाधिकारियों और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामले में जांच की शुरू कर दी है। घटना के पीछे लिफ्ट के खराब मेंटेनेंस को वजह माना जा रहा है। बच्चियों के पिता का कहना है कि लिफ्ट की मेंटेनेंस के लिए 25 लाख से ज्यादा सालाना खर्च होता है।

Exit mobile version