Site icon चेतना मंच

GHAZIABAD SAMACHAR: आधा दर्जन अवैध कालोनियों में गरजा जीडीए का पीला पंजा

GHAZIABAD SAMACHAR

GHAZIABAD SAMACHAR

GHAZIABAD SAMACHAR:  गाजियाबाद। जीडीए के प्रवर्तन जोन 5 की टीम ने अवैध कालोनियों पर शिकंजा कसते हुए जोन 5 के अंतर्गत आने वाले एरिया में आधा दर्जन अनाधिकृत कालोनियों पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा विरोध का प्रयास किया गया लेकिन, उन्हें पुलिस के सहयोग से खदेड़ दिया गया।

GHAZIABAD HINDI SAMACHAR

जीडीए के ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में प्लाटिंग तथा स्वीकृत नक्शे के विपरित निर्माण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों को भी सलाह दी कि कालोनाइजर से भूखंड एवं बिल्डर से फ्लैट आदि खरीदने से पहले एक बार जीडीए से जानकारी करें, ताकि ठगी का शिकार न होने पाए। उन्होंने बताया कि जानकारी में आया था कि जोन सीमा क्षेत्र में वरदा एन्कलेव, मसूरी गंग नहर के किनारे भगवती इंजीनियरिंग कालेज के पीछे एवं नहर के किनारे पिपलेरा पर स्मार्ट सिटी कालोनी तथा पुरानी प्लाई फैक्ट्री के पीछे एवं नहर के किनारे प्लाटिंग की जा रही है। तमाम स्थानों पर चार दीवारी आदि ध्वस्त कर दी गई।

बेव सिटी की बिल्डिंग से गायब हुई सील:
जीडीए के प्रवर्तन जोन 5 के अभियंताओं की टीम के द्वारा हाल में निजी बिल्डर के द्वारा विकसित बेव सिटी में एक दर्जन से ज्यादा बिल्डिंग सील करने का दावा किया गया था। बताते है कि ज्यादातर बिल्डिंग से सील न केवल गायब कर दी गई है, बल्कि अधूरे काम पूरे किए जा रहे हैं।

सिर पर जनप्रतिनिधि का है हाथ खूब करों अवैध निर्माण:
किसी ने शायद सही कहा है कि जिन अधिकारियों के कंधों पर अवैध निर्माण रोकने की कमान है, वह भी सत्ता से जुड़े लोगों के आगे नतमस्तक है। बताते है कि प्रवर्तन जोन छह के अंतर्गत आने वाले इंदिरापुरम एवं वैशाली में कई बिल्डरों के द्वारा स्वीकृत नक्शे के विपरित किए जाने वाले निर्माण एकल यूनिट की आड़ में फ्लैट एवं पार्किग के लिए प्रस्तावित एरिया में मार्केट का निर्माण करने वालों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं कर पा रहा है।

Puducherry News : दादा को चोट लगने आहत 13 साल के बच्चे ने सड़क पर बने गड्ढों को भर डाला

News uploaded from Noida

Exit mobile version