GHAZIABAD तोड़-फोड़: गाजियाबाद। अवैध कालोनियों को रोकने के क्रम में गाजियाबाद विकास प्राधिकारण ने लोनी के रामेश्वर पार्क में पीला पंजाया चलाया। पीला पंजा चलाते ही वहां हड़कंप मच गया। रामेश्वर पार्क इलाके में 10 हजार वर्ग मीटर की कालोनी पर टीम के पहुंचते ही वहां काम कर रहे लोग भाग खड़े हुए। यह कार्रवाई जीडीए के प्रवर्तन जोन आठ की टीम ने की।
GHAZIABAD तोड़-फोड़
उसके बाद टीम जब टीला मोड़ इलाके में पहुंची तो वहां पर लोगों ने भारी विरोध शुरू करते हुए होहल्ला शुरू कर दिया। लिहाजा, टीम को वापस लौटना पड़ा। चिरौड़ी गांव और उसके आस-पास जबरदस्त तरीके से प्लाटिंग का खेल चल रहा है। जीडीए के प्रवर्तन जोन 8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र सिंह ने लोगों को सलाह दी कि किसी कालोनाइजर से भूखंड आदि खरीदने से पहले जीडीए से जानकारी हासिल करें, ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी से बच सकें।
वहीं, प्राधिकरण मुरादनगर इलाके में काटी जा रही एक अवैध कालोनी पर एक्शन लेने से क्यों कतरा रहा है। ये भी सवाल उठ रहे है कि जिस कालोनाइजर के द्वारा यह कालोनी काटी जा रही है उसको किस नेता या मंत्री का संरक्षण प्राप्त है।
जीडीए के प्रवर्तन जोन 8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी में आया था कि लोनी के रामेश्वर पार्क के निकट इरफान एवं कोकव मास्टर के द्वारा प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है, जानकारी मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कुछ लोगों के द्वारा विरोध का प्रयास किया उन्हें खदेड़ दिया गया। इस दौरान सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंताओं में राजेश कुमार शर्मा, सीपी शर्मा आदि मौजूद रहे।
GHAZIABAD GDA BIG NEWS: जीडीए में 19 इंजीनियरों का तबादला
News uploaded from Noida