Wednesday, 24 April 2024

Ghaziabad News : अमेरिकी कंपनी रिवेचर ने सुंदरदीप ग्रुप में अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया

Ghaziabad : गाजियाबादः डासना स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में अमेरिकी कम्पनी रिवेचर ने अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया है।…

Ghaziabad News : अमेरिकी कंपनी रिवेचर ने सुंदरदीप ग्रुप में अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया

Ghaziabad : गाजियाबादः डासना स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में अमेरिकी कम्पनी रिवेचर ने अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। प्रोग्राम के तहत उत्तर भारत के छात्र-छात्राओं को फुलस्टैक जावा, टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस सायबर सिक्योरिटी कोडिंग आदि का प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। प्रोग्राम का उदघाटन मुख्य अतिथि अमेरिका से आए कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्रेग एडलर, उपाध्यक्ष ओफिलिया अजय कुमार और एचआर हैड जेम्स स्टीफन ने दीप जलाकर किया। संस्थान के उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी को श्रीमद्भगवत गीता भेंट की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रेग एडलर ने कहा कि अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम से छात्र-छात्राओं को दुनिया की सबसे नवीनतम कोडिंग तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राएं किसी भी देश में जॉब प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे। संस्थान के शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम से छात्र-छात्राओं को नई-नई तकनीक सीखने को मिलेगी, जो उनके करियर को नई बुलंदी तक पहुंचाने में सहायक होगी। निदेशक डॉ बिन्दु शर्मा, एचआर हैड दीपाली त्यागी, चीफ एडमिन ऑफिसर सुभाष शर्मा, प्लेसमेंट हैड अमित भारद्वाज, सीनियर मैनेजर अखिलेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Related Post