Ghazipur News : गाजीपुर (उ.प्र.)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda ) ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया में पाकिस्तान अलग-थलग हो चुका है, क्योंकि दुनिया को समझ आ गया है कि आतंकवाद की जननी कहां है।
Ghazipur News
नड्डा ने शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान अलग-थलग हो चुका है क्योंकि दुनिया को समझ आ गया है कि आतंकवाद की जननी कहां है। साथ ही दुनिया ये भी समझ चुकी है कि भारत ने किस तरह से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए नड्डा ने कहा कि कौन प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाई? ये संदेश है कि सीमा पर देश के जवान अकेले नहीं हैं, देश का प्रधानमंत्री और 130 करोड़ जनता आपके साथ खड़ी है।
नड्डा ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के तहत जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है, वह यह है कि हमारी विदेश नीति आज हमारे रक्षा बलों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को बता दिया है कि न तो भारत किसी भी तरह के आतंकवाद का समर्थन करता है और न ही इसे बर्दाश्त करेगा।
उन्होंने कहा कि आज फौज और सीमा की दृष्टि से बदलता भारत है। आज वह भारत नहीं है जो आपने पहले देखा होगा और आज देश की सीमा वह नहीं है जो पहले थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की सुरक्षा के लिए कड़े फैसले लिये हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं इस बात से गौरवान्वित होता हूं कि भारत की फौज दुनिया की सबसे ताकतवर फौज मानी जाती है। भारतीय जवानों ने किसी भी प्रकार के संकट में हमारी तथा सीमा की सुरक्षा की है।
नड्डा ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी से पहले की सरकार में कोई खरीद नहीं हुई। हमारे फौजी भाई मुसीबत में पड़े रहे लेकिन कोई चिंता नहीं की गई। पनडुब्बी, हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमान और बुलेटप्रूफ जैकेट खरीद में घोटाला किया गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद फौज को लैस किया गया।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पहले पुंछ में अग्रिम मोर्चे पर तैनात हमारे सैनिकों को दुश्मन की गोली का जवाब देने से पहले आदेशों का इंतजार करना पड़ता था क्योंकि वह (संबंधित सूचना) नगरोटा, अंबाला और चंडी मंदिर में तीन रिपोर्टिंग स्टेशन पार करने के बाद दिल्ली पहुंचती थी। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो सैनिकों को वास्तविक समय में दुश्मन की गोलियों का जवाब देने का अधिकार दिया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि पी चिदंबरम ने ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए, जिसने हमारे कर्मियों को गुमराह किया क्योंकि हम सभी जानते हैं कि ओआरओपी को इस तरह अल्प राशि से पूरा नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने ओआरओपी के लिए 35,000 करोड़ रुपये प्रदान किए और पेंशन बजट को 44,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.12 लाख करोड़ रुपये कर दिया।
दिसंबर में, केंद्र ने एक जुलाई, 2019 से पूर्वव्यापी प्रभाव के साथ ओआरओपी योजना के तहत सशस्त्र बल कर्मियों की पेंशन में संशोधन को मंजूरी दे दी, जिससे लगभग 25 लाख पेंशनभोगियों को लाभ हुआ।
उन्होंने कहा कि अभी पिछले साल तक नौसेना के झंडे में सेंट जॉर्ज का क्रॉस था अब उसकी जगह पर छत्रपति शिवाजी की मुहर है। आज रक्षा गलियारा उत्तर प्रदेश में बन रहा है। ये सिर्फ रक्षा गलियारा नहीं होगा, ये उत्तर प्रदेश का ‘पावर हाउस’ होगा।
उन्होंने कहा कि समर स्मारक वर्षों से लंबित था और हमने पिछले सरकारों को इसे बनाने से नहीं रोका। लेकिन उन्होंने इसके निर्माण के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया। आज दुनिया हमारे नायकों को याद कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी की पहल से राष्ट्रीय समर स्मारक का निर्माण पूरा हुआ।
नड्डा ने अपने भाषण की शुरुआत में परमवीर चक्र से सम्मानित अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे उस धरती पर आने का मौका मिला है, जिससे परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद जी का संबंध है। मैं इस भूमि को नमन करता हूं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
Budget 2023 : सरकार कुछ और क्षेत्रों के लिए ला सकती है PLI योजना
News uploaded from Noida