Site icon चेतना मंच

बदायूं में नाबालिग लड़की ने अपनी गर्भवती सहेली से कर ली शादी,घटना से घर वाले हैरान

Girl Married Preagent Friend

Girl Married Preagent Friend

Girl Married Preagent Friend बदायूं मे एक गर्भवती महिला ने अपने पति को छोड़ कर अपनी सहेली से मांग मे सिंदूर भरवा लिया। बाद मे इसकी तस्वीरें भी फ़ेसबुक पर शेयर की जिसमे लिखा था की दोनों ने बरेली के किसी मंदिर मे शादी की है ।

घटना से परिवार वाले भी हैरान

यूपी के बदायूं स्थित दातागंज कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली दो लड़कियों का आपस मे शादी का मामला सामने आया है । बकायदा उन्होंने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। एक लड़की ने दूसरी लड़की की मांग भरी और अपनी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। लड़की और शादीशुदा महिला दोनों अलग-अलग गांव की निवासी है । इस घटना से उनके परिवार वाले भी हैरान है। फिलहाल दोनो के परिवार वाले उन्हें तलाश कर रहें है ।

Girl Married Preagent Friend

दोनो के परिवार वाले उन्हें तलाश कर रहें है

जानकारी के अनुसार एक लड़की की उम्र 20 साल और दूसरी लड़की की उम्र 17 साल है । दोनों लड़किया कस्बे मे एक कपड़े की दुकान मे काम करती थीं । जिसमे बालिग लड़की पहले से शादीशुदा है। बालिग लड़की का एक युवक से पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन माह पहले दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली।

पति को छोड़ सहेली के साथ रह रही थी 

शादी के कुछ दिन बाद लड़की ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली कि उसके पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया है। महिला की उसके पति से पटरी नही खाती है । वह लगातार उसके साथ मारपीट करता है । यह पोस्ट देखकर कुछ लोग उसके घर पहुंचे और लड़की को वहां से छुड़वा दिया। उसके बाद बालिग लड़की अपनी नाबालिग दोस्त लड़की के घर आ गई। तब से दोनों एक साथ रह रही थीं। सोमवार को दोनों बाजार जाने की बात कहकर घर से निकल गईं और फिर सुबह तक घर नहीं आईं। 26 सितंबर को युवती ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर करके सनसनी फैला दी।पोस्ट पर युवती ने लिखा कि बरेली के एक मंदिर में उन दोनों ने शादी कर ली है। बता दें कि भारत में समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं मिली है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने कहा कि उन्हें इसे बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत करता है, तो पुलिस जांच करेगी।

बड़ा खुलासा : त​लाक के बाद ​फिर हुआ एक दूजे से प्यार, बिछड़ने के डर से किया था नोएडा की दंपत्ति ने सुसाइड

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version