Tuesday, 16 April 2024

Gorakhpur: रैलिंग का काम विधायक ने रूकवाया, पूछा कौन करवा रहा है निर्माण कार्य

Gorakhpur: शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा घाट पर सड़क किनारे लगाई जा रही रैलिंग के काम को विधायक ने…

Gorakhpur: रैलिंग का काम विधायक ने रूकवाया, पूछा कौन करवा रहा है निर्माण कार्य

Gorakhpur: शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा घाट पर सड़क किनारे लगाई जा रही रैलिंग के काम को विधायक ने रूकवा दिया।

Gorakhpur News

लेनिवि द्वारा इटवा डिवीजन के सोनबरसा घाट पर रैलिंग लगाये जाने के काम की सूचना पाकर मौके पर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय वर्मा पहुंचे और मजदूरों को काम करने से रोक दिया। विनय वर्मा ने बताया कि बिना उनकी जानकारी के क्षेत्रीय प्रांतीय खंड इटवा में बिना किसी टेंडर के रैलिंग लगाने का कार्य किया जा रहा था। इस काम के लिए आगरा से मजदूर लाये गये थे।

विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बिना जनप्रतिनिधि के जानकारी क्षेत्र में निर्माण कार्य करवाये जा रहे हैं। अधिकारी बिना टेंडर निकाले सैटिंग करके ठेकेदारों से निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जिससे उनकी छवि खराब होती है। अधिकारियों की इस करतूत की शिकायत वह उप्र के मुख्यमंत्री से करेंगे। जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि की उपेक्षा करते अधिकारी स्वयं जनप्रतिनिधि बन गये हैं।

International News : मुझे ट्विटर प्रमुख बने रहना चाहिए या नहीं, वोट करें : एलन मस्क

Unnao Rape Case : कुलदीप सेंगर ने अंतरिम जमानत के लिए SC का रुख किया

football world cup: अर्जेंटीना की जीत के बाद केरल के कई इलाकों में छिटपुट हिंसा

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

 

Related Post