Site icon चेतना मंच

Gorakhpur News: 8 दिन में सीएम योगी के गोरखपुर में होंगे 3 दौरे, जानें वजह

Gorakhpur News

Yogi Adityanath

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच तीन बार गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। वह हर दौरे पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जन कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाएंगे तो साथ ही शिक्षा व संस्कृति के समारोहों से जुड़ेंगे। इस दौरान वह समाज के प्रबुद्ध लोगों से संवाद भी करेंगे। इन दौरों के दौरान कुल मिलाकर मुख्यमंत्री करीब तीन हजार करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं को गतिमान करेंगे।

Gorakhpur News

मुख्यमंत्री का पहला दौरा 27 नवंबर को होगा। इस दिन वह 474.42 करोड़ रुपये की लागत वाले गोड़धोइया नाला एवं रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार तथा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन व ट्रीटमेंट के निर्माण से संबंधित परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 27 नवंबर को ही सीएम गोरखपुर सीवरेज योजना सी पार्ट 2 की भी आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की लागत 561.34 करोड़ रुपये है।

Advertising
Ads by Digiday

सीएम के हाथों 96.50 करोड़ रुपये की लागत वाले जेल बाईपास फोर लेन पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर का भी शिलान्यास होगा। इसके साथ ही आयुष विश्वविद्यालय की महत्ता के दृष्टिगत भटहट से बासस्थान मार्ग के फोर लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत 689.35 करोड़ रुपये है। इन सभी चार महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के शिलान्यास का समारोह 27 नवंबर को अपराह्न 4 बजे से वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में होगा जहां मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

28 नवंबर को सीएम योगी सुबह 10 बजे चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह में शामिल होकर जन सामान्य को आश्वस्त करेंगे कि उनके रहते किसी गरीब को बिटिया की शादी के लिए किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस समारोह में मुख्यमंत्री नवयुगलों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

30 नवंबर को पुनः गोरखपुर आएंगे और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होकर करीब 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उनके हाथों प्लास्टिक पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क तथा फ्लैटेड फैक्ट्री का शिलान्यास भी होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के पूर्व मुख्यमंत्री का गीडा दौरा प्रदेश में निवेश के माहौल को और मजबूत करने के लिहाज से बेहद अहम होगा।

मुख्यमंत्री का ​तीसरा दौरा 4 दिसंबर को होगा। सुबह 9:30 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहेंगे। इसी दिन अपराह्न 4 बजे से वह चार प्रमुख विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया/महेवा नाले के इंटरसेप्शन डायवर्जन एवं ट्रीटमेंट से संबंधित परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की लागत 53.03 करोड़ रुपये है। वह 429.49 करोड़ रुपये की लागत से टीपीनगर चौराहे से देवरिया बाईपास तिराहा होते हुए पैडलेगंज तक सिक्स लेन फ्लाई ओवर के निर्माण तथा अतिरिक्त फोर लेन द्वारा देवरिया बाईपास रोड को जोड़ने के लिए फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। 4 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5 बजे गीता प्रेस में आयोजित गीता जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

Uttar Pradesh मामी के प्यार में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version