Thursday, 7 November 2024

Gorakhpur News: कलियुगी मां ने किया अपनी ही बेटी का सौदा

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के…

Gorakhpur News: कलियुगी मां ने किया अपनी ही बेटी का सौदा

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के चिलुआताल इलाके की एक 18 वर्षीय बेटी ने अपनी मां पर उसे हरियाणा के एक व्यक्ति के हाथों बेचने का आरोप लगाया है। युवती ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर बताया है कि उसकी मां ने उसे 4 लाख रुपये में बेच दिया है। पीड़ित युवती ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब! मुझे मेरी मां से बचाइए। उसने मुझे बेच दिया है।

गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के महेसरा की रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह महेश्वरा पुल के पास बने आसरा आवास में रहती है। उसकी कुल 6 बहने हैं। दो बहनों की शादी हो गई है। उसके पड़ोस में एक महिला रहती है। जो कि वह गरीब और अनाथ बेटियों की शादी फ्री में करवाती है। साथ ही अपने पास से पैसा लगा करके सारा खर्चा खुद उठाती है। पीड़िता ने बताया कि महिला ने उसकी भी शादी करने की बात उससे कही। ससुराल जाने पर उसको खुद के बेचे जाने की जानकारी हुई। तब वह किसी तरह से भाग कर गुरुवार को गोरखपुर पहुंची।

पीड़िता ने मां पर लगाया खुद को बेचने का आरोप

पीड़िता ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को उसके घर पर ही शादी की रस्म हुई थी। उसकी मां ने 4 लाख रुपये में उसे हरियाणा के एक आदमी को बेच दिया है। इतना ही नहीं युवती ने बताया कि वह आदमी शादीशुदा है और उसे परेशान करता है। वहीं कई तरह के गलत काम उससे करवाता है। जब उसने विरोध किया और उनकी बात नहीं मानी तो उसकी लगातार पिटाई होने लगी। वहां रहकर उसकी जिदंगी नरक के समान हो गई है। वह हरियाणा में नारकीय जीवन जी रही है। पीड़िता ने अपनी मां पर आरेाप लगाया कि उसने ही उसे हरियाणा के किसी व्यक्ति को 4 लाख रुपये में बेच दिया है।

परिजनों ने आरोपों को किया खारिज

चिलुआताल पुलिस स्टेशन के SHO संजय मिश्रा ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है। युवती की दो बड़ी बहनों की भी शादी हरियाणा में हुई है। उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने आरोपों को खारिज कर दिया है। हालांकि हम इसके सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं, युवती ने अपनी मां के अलावा उसकी एक सहेली पर गलत गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है, जो किसी संदिग्ध मकसद से गरीब लड़कियों की शादी हरियाणा में करवाती है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले पर को लेकर पुलिस अधीक्षक नॉर्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। पुलिस घटना को लेकर गंभीर है। दो अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। घटना की सच्चाई सामने आने पर कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

CISF के हाथों में रहेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा, तैनात होंगे 1000 जवान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post