Site icon चेतना मंच

DDU Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के बाद भी सैकड़ों सीटें खाली, DDU प्रशासन छात्रों को फोन कर बुला रहा कॉलेज

DDU Gorakhpur

DDU Gorakhpur

DDU Gorakhpur: डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में इन दिनों एडमिशन का सिलसिला शुरू हो चुका है। वही काउंसलिंग के खत्म होने के बाद 25 तारीख से कुछ क्लास भी शुरू कर दिये गये हैं। लेकिन अब विश्वविद्यालय में सीट खाली होने का खतरा बढ़ रहा है। जहां अब तक एडमिशन लेने के लिए बच्चे प्रोफेसर के चक्कर काटते थे। वहीं अब B.A की सीट खाली होने पर विश्वविद्यालय ही पारेषाणी में पड़ गया है। अब तक हर साल विश्वविद्यालय की सारी सीटें फुल हो जाती थी, और छात्रों को वापस लौटाया जाता है। लेकिन आज हालात ये है की विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को फोन कर कर के बुला रहा है।

फोन कर छात्रों को कहा जा रहा है भरो फीस

DDU Gorakhpur विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से फोन कर आग्रह कर रहा है कि काउंसलिंग कराने के बाद आप अपनी फीस जमा करें। इस बार छात्र एडमिशन लेने से कतरा रहे हैं तो वहीं विश्वविद्यालय उन्हें फोन पर फोन किये जा रहा है। अब विश्वविद्यालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो गई है ऐसे में हर विभाग के क्लास शुरू होने वाले हैं। लेकिन किसी डिपार्टमेंट की सीट आधी है तो किसी में फुल नहीं हो पाई है वही 13 अगस्त से छात्रों को फीस जमा करना था। लेकिन सॉफ्टवेयर तैयार ना हो पाने की वजह से छात्रों के फीस जमा करने में पसीने छूट गए। अब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को फोन कर आग्रह कर रहा है।

वेबसाइट के मुताबिक

DDU Gorakhpurविश्वविद्यालय में बीएससी गणित में 264 सीटें हैं लेकिन अब तक 227 बच्चों ने ही फीस जमा किया है। वही बीएससी बायो में 170 सीट है जहां 144 बच्चों ने फीस जमा किया है। अब काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है ऐसे ही लगभग हर डिपार्टमेंट में आधे से कम बच्चों ने फीस जमा किया है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने चुनौती है कि क्लास शुरू करने से पहले सभी बच्चों के फीस जमा करा कर उन्हें कॉलेज बुलाए।

UP Police Viral Video: बहन की मौत पर भी नहीं मिली छुट्टी, यूपी पुलिसकर्मी का दर्द भरा वीडियो किसी की भी आंखो में ला देगा आंसू

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version