Thursday, 12 December 2024

Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा पर देश के साधु लेते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद, यही है परंपरा

गोरखपुर। गुरु पूर्णिमा पर्व पर सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में हजारों लोग जुटे थे। इसी बीच एक ऐसा दृश्य सामने…

Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा पर देश के साधु लेते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद, यही है परंपरा

गोरखपुर। गुरु पूर्णिमा पर्व पर सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में हजारों लोग जुटे थे। इसी बीच एक ऐसा दृश्य सामने आया, जो उपस्थित लोगों में सीएम योगी के प्रति सम्मान से भर दिया। योगी से आशीर्वाद लेने जुड़वा भाई, बहन भी अपने मां, पिता के साथ आए थे। जब दोनों बच्चे उनसे आशीर्वाद लेने गए, तब जुड़वा भाई-बहन को उन्होंने स्नेह और आशीष तो दिया ही, भाई को संस्कार की यह दीक्षा भी दी कि बहन का गुरु की भांति ही सम्मान करो। उन्होंने भाई से बहन के पांव स्पर्श कराए और आशीर्वाद दिलाया।

Gorakhpur News

Karnataka Political News : भाजपा सर्वाधिक अनुशासनहीन पार्टी : सिद्धरमैया

मंदिर में सुबह से ही थी भीड़

गुरु पूर्णिमा पर आज गोरखनाथ मंदिर में सुबह से ही काफी भीड़ थी। इसी में गोरक्षपीठ का दर्शन करने नई दिल्ली से रजत अरोड़ा अपनी पत्नी मेघा और जुड़वा बच्चों, बेटी आद्या व बेटा अभव के साथ आए हुए थे। सोमवार सुबह इस परिवार की मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। योगी ने सबको आशीर्वाद तो दिया ही, जुड़वा भाई-बहन पर खूब प्रेम लुटाया।

Greater Noida News : नगर पंचायत अध्यक्ष लता सिंह की कुर्सी पर बैठे पति ने दिए एसडीएम को निर्देश

Gorakhpur News

मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री ने भाई अभव से प्यार से पूछा, बहन को सम्मान देते हो। उसने हां कहते हुए सिर हिलाया। इस पर सीएम ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है। बहन को भी गुरु जैसा मानो और पांव छूकर आशीर्वाद लो। अथव ने ऐसा ही किया। उसने बहन आद्या के पांव छूकर हाथ माथे पर लगा लिया। बच्चों के इस स्नेह पर योगी भी मोहित हो गए और दोनों को खूब प्यार व आशीष से सिंचित किया।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#gorakhpurnews #yogiadityanath #gurupurnima

Related Post