Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) को आज पूरी तरह से आम जनता (General public) के लिए खोल दिया गया है। जिसके चलते मेले में भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार होने के चलते सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन (Sector-51 Metro Station) पर दर्शकों की भारी भीड़ थी। ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Greater Noida
ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में आज और कल (15 जनवरी) के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है। 14 और 15 जनवरी को टिकट खरीदने के लिए लोगों को 475 देने होंगे। वहीं, 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे।
Greater Noida
हर टिकट केवल एक बार के प्रवेश के लिए ही वैध होगा और एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी।
किन मेट्रो स्टेशनों से खरीदें टिकट
– नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन
– नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन
– बॉटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन
– दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन
– हौज़ ख़ास मेट्रो स्टेशन
– कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन
– मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन
– हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशननुमति होगी