Greater Noida News : नोएडा में जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने की सारी तैयारी कर ली गई है लेकिन अभी उसका कुछ काम बाकी रहने के कारण अभी टिकट बुकिंग को कुछ समय के लिए टाला गया है। जिसके कारण नोएडा के जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए पहले छह फरवरी से टिकट बुकिंग शुरू करने की घोषणा की गई थी जिसपर नागरिक उड्ययन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रोक लगाने की सलाह दी है। डीजीसीए ने एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिलने पर टिकट बुकिंग सेवा शुरू न करने का आदेश भी दिया है। अब उम्मीद है कि मार्च तक जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन का लाइसेंस जारी हो जाएगा। इसके बाद ही विमानन कंपनियां हवाई रूटों के टिकट की बुकिंग शुरू करेंगी।
टिकट बुकिंग का समय थोड़ा बढ़ाने का निर्णय
जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से व्यावसायिक संचालन शुरू करने की कवायद में तैयार कैलेंडर के अनुसार, फरवरी के दूसरे सप्ताह से टिकट बुकिंग शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया के चलते इस तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जबतक डीजीसीए से उड़ाने शुरू करने के लिए एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिल जाता, तब तक टिकट बुकिंग नहीं की जाएगी। हालांकि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालन की सभी कागजी प्रक्रिया के समय पर चलने का दावा किया गया है।
एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया
दावा यह भी है कि फ्लाइट संचालन के लिए वैमानिकी सूचना प्रकाशन (एआईपी) भी हो चुका है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने नौ दिसंबर को रनवे पर सफल ट्रायल की रिकॉर्ड को एकत्र कर डीजीसीए को सौंपते हुए तीन जनवरी को ही एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया था, जिसे कंपनी को प्राप्त करने में एक माह से अधिक समय लगेगा। मार्च तक – इसका प्रमाणीकरण (लाइसेंस) मिलने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय, घरेलू व कार्गो फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग सेवा शुरू हो सकेगी।
सस्ती होगी उड़ान
नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान यात्री किराया दिल्ली एयरपोर्ट और अन्य एयरपोर्ट के मुकाबले कम हो सकता है, क्योंकि हवाई हड्डा निर्माण से पहले हुए समझौते में यूपी सरकार ने ईंधन पर एक फीसदी वैट लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों को ईंधन पर 25 फीसदी वैट देना पड़ता है। इस राहत का असर जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से संचालित होने वाले विमानों के किराये पर दिखने की उम्मीद है। किराया सस्ता होने से लोगों का जेवर एयरपोर्ट की ओर ज्यादा रुझान होना स्वाभाविक है।
मार्च तक एयरपोर्ट के संचालन का लाइसेंस होगा जारी
जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अप्रैल में शुरू करने की घोषणा पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री केआर नायडू ने राज्यसभा में मुहर लगाई है। इससे पहले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर बनकर तैयार कर लिया गया है और इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एएआई) को हस्तांतरित कर दिया है। यहां वेलिडेशन के बाद कुछ और अन्य उपकरण लगाए जाने हैं, जिनकी एएआई जांच कर परखेगी। डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण ने बताया कि मार्च तक जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन का लाइसेंस जारी हो जाएगा। एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद ही विमानन कंपनियां हवाई रूटों की घोषणा कर टिकटों की बुकिंग शुरू करेंगी। Greater Noida News
नोएडा में डॉग लवर्स के लिए होगा अनोखा डॉग शो
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।