Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । प्यार का बुखार (Love Fever) एक सिरफिरे आशिक (Lover) पर इस कदर चढ़ा कि वह इजहार करने के लिए बुके लेकर परिचित युवती (Girl) के घर पहुंच गया। बुके लेने से इनकार (Refuse to accept bouquets) करने पर सिरफिरा बिफर गया और युवती की जमकर पिटाई कर दी। छेडख़ानी व मारपीट (eve teasing) करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज कराया है।
Greater Noida
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका एक परिचित अमित चौधरी (Amit Chowdhary) 2 दिन पूर्व रात्रि के समय बुके (Bouquet) लेकर उसके घर आया। उसने जब बुके लेने से इंकार कर दिया तो अमित चौधरी जबरन घर में घुसने लगा और उसके साथ छेड़छाड़ की।
Greater Noida
छेडख़ानी का विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर बदनाम करने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर आस पड़ोस के लोग इक_ा हो गए तो आरोपी वहां से फरार हो गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेडख़ानी व मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Noida News : पुलिस कमिश्नर ने खाली हुए डीएसपी पद पर की नियुक्ति
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida