Site icon चेतना मंच

Guddu Muslim : क्या गुड्डू मुस्लिम ने अतीक और अशरफ को धोखा दिया ? दफन हो गया ये राज

Guddu Muslim

Guddu Muslim

Guddu Muslim / प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद सबसे ज्यादा चर्चा गुड्डू मुस्लिम की है। अशरफ ने मरने से पहले भी गुड्डू मुस्लिम का ही नाम लिया था। हालांकि वह गुड्डू मुस्लिम को लेकर क्या कहना चाह रहा था यह राज उसकी मौत के साथ ही दफन हो गया। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद चर्चाएं यह भी हैं कि गुड्डू मुस्लिम ने ही उन्हें धोखा दिया था।

Guddu Muslim

गुड्डू मुस्लिम के पकड़े जाने की उड़ी थी अफवाह

गोली लगने से पहले अशरफ गुड्डू मुस्लिम के बारे में ही बात करना चाहता था, लेकिन उसे गोली मार दी गई। ऐसी चर्चा है कि गुड्डू की सूचना पर ही असद और गुलाम को एसटीएफ ने मार गिराया। आपको बता दें कि जिस दिन असद और गुलाम का एनकाउंटर हुआ उसी दिन गुड्डू मुस्लिम के पकड़े जाने की भी अफवाह उड़ी थी। अफवाह उड़ी कि गुड्डू पकड़ लिया गया है, हालांकि यह गलत था। नासिक से भी गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी को लेकर अफवाह सामने आई थी। लेकिन बाद में वह भी गलत साबित हुई।

राज रह गई अशरफ की बात

काल्विन अस्पताल के बाहर जब मीडियाकर्मियों ने अतीक और अशरफ से पूछा कि वह असद के जनाजे में क्यों नहीं गए तो अतीक ने उत्तर दिया ‘नहीं जाने दिया गया नहीं गए।’ इसके बाद अशरफ ने कहा कि ‘बात यह है कि गुड्डू मुस्लिम’ इसी के बाद हत्यारों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी दौरान अशरफ के सिर पर भी गोली मार दी गई। अशरफ की ओर से कही जाने वाली बात हमेशा के लिए ही राज रह गई। गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद मामले में पुलिस टीम भी जांच में लगी हुई है। पड़ताल की जा रही है कि अतीक और अशरफ की हत्या किसके इशारे पर की गई। हत्यारों के बीच कनेक्शन भी तलाशा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version