Site icon चेतना मंच

अभी खत्म नहीं हुआ माफिया अतीक का साम्राज्य, गुड्डू मुस्लिम के हाथ में है कमान

Guddu Muslim

Guddu Muslim

Guddu Muslim / प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यह कहा जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद का साम्राज्य समाप्त हो गया है। लेकिन यह सच नहीं है। अतीक का साम्राज्य अभी भी चल रहा है। माफिया अतीक का साम्राज्य की पूरी कमान अभी गुड्डू मुस्लिम के हाथ में है। गुड्डू मुस्लिम अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस के अनुसार गुड्डू की लोकेशन कनार्टक में ट्रेस हुई है।

Guddu Muslim

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गुड्डू मुस्लिम अतीक का खास गुर्गा है और गैंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आईएसआई से मंगवाए गए हथियार गुड्डू मुस्लिम ही मैनेज करता था।

गुड्डू मुस्लिम, झांसी में सुबह से शाम तक रेकी करता रहता था। अतीक को डर था कि कहीं गुड्डू मुस्लिम पकड़ा न जाए। अपने रिमांड में अतीक ने कई बार गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया और उससे पकड़े जाने का डर था। डर था कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर ना कर दें और कई राज ऐसे हैं, जो वह उगल ना दें।

अशरफ और अतीक, सिर्फ असद और गुलाम का बचाव कर रहे थे। ऐसे में गुड्डू मुस्लिम ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था। गुड्डू, साबिर और अरमान को एनकाउंटर का डर सता रहा था। हत्या के पहले भी अशरफ, गुड्डू मुस्लिम को लेकर कुछ बताने जा रहा था लेकिन उससे पहले हत्या हो गई। माना जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम के पास बड़े राज है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

कहां है अतीक की पत्नी शाइस्ता ?

मौत से चंद पल पहले अतीक और अशरफ की गुड्डू मुस्लिम वाली जो बात अधूरी रह गई। उस गुड्डू मुस्लिम वाली बात की सबसे बड़ी राजदार अब शाइस्ता परवीन ही बची है, लेकिन शाइस्ता परवीन न तो अदालत के सामने सरेंडर कर रही है और न ही पुलिस उस तक पहुंच पा रही हैं।

अतीक और अशरफ की मौत के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश तेज हो गई है। अतीक, अशरफ, और असद छह लोग उमेश पाल मर्डर केस के बाद मारे जा चुके हैं, लेकिन इस केस की वांटेड शाइस्ता परवीन अभी तक सामने नहीं आई। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अब यही वो महिला हैं, जो पिछले 50-55 दिन के अंदर हुई सात हत्याओं की पूरी कहानी की सबसे बड़ी राज़दार हो सकती है।

Guddu Muslim – बहुत बड़ी राजदार है शाइस्ता

अतीक के उन 14 मददगारों की सबसे बड़ी राजदार शाइस्ता परवीन ही हैं। शाइस्ता परवीन का पकड़ा जाना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि अतीक अहमद ने पुलिस की पूछताछ में ऐसी 200 से अधिक फर्जी कंपनियों के बारे में बताया है, जिससे उसकी काली कमाई का कनेक्शन है। इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने 50 से ज्यादा ऐसे सफेदपोश नामों का भी खुलासा किया है, जिनके काले पैसे अतीक के धंधे में लगाए गए हैं। Guddu Muslim

Atiq Ahmed Case : NCR में कहां जब्त होगी अतीक की बेनामी संपत्ति

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version