Site icon चेतना मंच

Gyanvapi Masjid- श्रृंगार गौरी मामले में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की तारीख आज होगी तय

Gyanvapi Masjid

ज्ञानवापी मस्जिद

Varanasi, Uttar Pradesh:- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) की सर्वे की तारीख आज कोर्ट कमिश्नर द्वारा तय की जाएगी। 17 मई को सुबह 8:00 से 12:00 के बीच सर्वे का रिपोर्ट कोर्ट में जमा करना होगा।

खबरों के मुताबिक एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र द्वारा आज पत्र जारी करके सर्वे का दिन निर्धारित किया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार यानी 6 मई को मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ था, परंतु मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी करने की वजह से शुरू हुए विवाद के कारण सर्वे को बीच में ही रोकना पड़ा था। परंतु अब मस्जिद का सर्वे होना तय है।

Advertising
Ads by Digiday

मस्जिद के अंदर मंदिर के अवशेषों की जांच के लिए हो रहा सर्वे –

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में मंदिर के अवशेषों की जांच के लिए सर्वे हो रहा है। मस्जिद के अंदर श्रृंगार गौरी की प्रतिमा की खबर सामने आई थी। जिसकी वजह से यह सर्वे शुरू किया गया है। पिछले शुक्रवार को शुरू हुए सर्वे में मुस्लिम पक्ष द्वारा वीडियोग्राफी को यह कहते हुए रुकवा दिया गया कि श्रृंगार गौरी की प्रतिमा मस्जिद की पश्चिमी दीवार पर बाहर की तरफ है अतः मस्जिद के अंदर सर्वे की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष का यह भी कहना है कि कोर्ट द्वारा मस्जिद के अंदर जाकर सर्वे करने का आदेश नहीं आया है। मस्जिद के सर्वे के लिए नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए मुस्लिम पक्ष कोर्ट पहुंच गया था हालांकि बाद में कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की मांग को खारिज कर दिया। अब कोर्ट ने 17 मई तक सर्वे का काम पूरा करने का आदेश दिया है।

UP DGP: देवेंद्र सिंह चौहान बने UP के नए DGP, कार्यवाहक के तौर पर तैनाती

हालांकि अभी खबर सामने आ रही है कि इस सर्वे को रूकवाने के लिए प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी हाई कोर्ट भी जा सकता है। फिलहाल आगे जो भी हो, परंतु आज जुम्मे की नमाज को देखते हुए ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के पास की सुरक्षा व्यवस्था को काफी बढ़ा दिया गया है।

 

Exit mobile version