Hapur Accident: बुधवार रात को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार DCM अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसी, जिसकी चपेट में आकर ढाबे में बैठे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन लोग जख्मी हो गए।
अनियंत्रित DCM घुसी ढाबे में :
दुर्घटना से जुड़ा हुआ यह पूरा मामला है, उत्तर प्रदेश राज्य के हापुड़ जिले के धौलाना मसूरी रोड पर जुबेदा मैरिज हॉल के समीप का। मैरिज हॉल के समीप ही सड़क के किनारे एक ढाबा बना हुआ है। बुधवार रात करीब 12:00 बजे ढाबे में कुछ लोग बैठकर खाना खा रहे थे, तभी सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही DCM अचानक अनियंत्रित होकर ढाबे की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। इस हादसे में कुछ लोग DCM की चपेट में आ गए,तो वहीं कुछ लोग दीवार के नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने क्रेन की मदद से डीसीएम को बाहर निकाला और दीवार के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू किया।
Hapur Accident:
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य बुरी तरह से घायल हुए। मृतकों की पहचान एटा जिले के जैथरा निवासी अरुण (28), कासगंज के कुंवरपुर निवासी जितेंद्र (18) के रूप में हुई है, वही 2 अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जबकि घटना में घायल हो गए शिवकुमार, सुधीर तथा सचिन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। DCM चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।