UP Elections 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान, जयंत चौधरी नहीं डाल पाए वोट

Vote 4
UP Elections 2022 Live Updates
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Feb 2022 12:44 PM
bookmark
UP Elections 2022: नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav First Phase Voting) के पहले चरण के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई है. मतदान (Up Chunav) सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चला. पहले चरण (UP 1st Phase Voting) में 58 विधानसभा क्षेत्रों में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण में यूपी में 60.17 फीसदी मतदान हुआ. इन चुनाव में रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी वोट नहीं डाल पाए. वह मथुरा नहीं पहुंच पाए. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर (Noida Election), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग हुई है. इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा. UP Elections 2022 Live Updates: यूपी में पहले चरण के चुनाव (UP Chunav) में शामली की 4 विधानसभा सीटें, मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभा सीटें, बागपत की 3 विधानसभा सीटें, मेरठ की 7 विधानसभा सीटें, गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटें, हापुड़ की 3 विधानसभा सीटें, गौतम बुद्ध नगर (Noida News) की 3 विधानसभा सीटें, बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटें, अलीगढ़ की 7 विधानसभा सीटें, मथुरा की 5 विधानसभा सीटें व आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान (UP Assembly Elections) हुआ है. चुनाव सुधारों की वकालत करने वाले समूह एडीआर के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections 2022) के पहले चरण के लिए 25 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें से 12 महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप हैं और छह पर हत्या का आरोप है.

यूपी चुनाव (UP Assembly Elections Live Updates) से जुड़ी पल पल की अपडेट यहां जानिये-

- सपा का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है. - उत्‍तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 35.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 41.16 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35.73 फीसदी, मेरठ में 34.51 फीसदी, बागपत में 38.01 फीसदी, गाजियाबाद में 33.40 फीसदी, हापुड़ में 39.97 फीसदी, नोएडा में 30.53 फीसदी, बुलंदशहर में 37.03 फीसदी, अलीगढ़ में 32.07 फीसदी, मथुरा में 36.26 फीसदी और आगरा में 36.93 फीसदी मतदान हुआ है. - मेरठ के किठौर विधानसभा सीट के ग्राम भड़ोली में सपा और बीजेपी समर्थकों में मारपीट का मामला आया है. - सहारनपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं ये देखकर हैरान हूं, जो लोग उस समय दंगाइयों को कोस रहे थे वो इस चुनाव में दंगाइयों के साथ गले मिल रहे हैं, उनके साथ खड़े हो गए हैं. इसका इरादा आप जरूर समझिए. योगी जी की सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, उन्हें जेल भेज इसलिए इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. ये लोग यूपी के लोगों से बदला लेना चाहते हैं.' - उत्‍तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 22.83 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, बागपत में 22.30 फीसदी, गाजियाबाद में 18.54 फीसदी, हापुड़ में 22.80 फीसदी, नोएडा चुनाव (Noida Election) में 19.23 फीसदी, बुलंदशहर में 21.62 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी, मथुरा में 20.73 फीसदी और आगरा में 20.30 फीसदी मतदान हुआ है. - गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष रीना भाटी ने सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया. - यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर की बूथ संख्‍या 421 पर दो बार ईवीएम खराब हो गई. इससे ढाई घंटे से वोटिंग नहीं हो पा रही है. - यूपी के शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. कुछ केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई थी, उन्‍हें बदला जा रहा है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri: आज नोएडा-जेवर, दादरी में वाहनों के लिए रहेंगे यह नियम - 11 बजे तक बुलंदशहर में 21.62%, हापुड़ में 22.8%, अलीगढ़ में 17.91% मतदान - सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार संगीत सोम ने कहा है, 'हम विकास के एजेंडे पर लड़ रहे हैं क्‍योंकि हमारा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास. राज्‍य के लोग तुष्टिकरण की राजनीति को नहीं देखना चाहते हैं. - मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि यह चुनाव सामान्‍य चुनाव नहीं है, यह चुनाव राज्‍य के विकास और महिला सुरक्षा से जुड़ा है. पिछले पांच साल में हमने संपन्‍न उत्‍तर प्रदेश की आधारशिला रखी है. - मथुरा से बीजेपी उम्‍मीदवार और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही गोवर्धन मंदिर में पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लिया. - कैराना के बूथ नंबर 299 में मतदान शुरू. - मथुरा के बूथ नंबर 139 पर मतदान हो रहा है. - हापुड़ के बूथ नंबर 257 पर मतदान हो रहा है.   10 हजार से अधिक मतदान केंद्र पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये थे. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए.
अगली खबर पढ़ें

UP Chunav: SKM ने भाजपा को बताया धोखेबाज, किसानों से कहा- BJP को दें वोट की चोट

UP Chunav: SKM ने भाजपा को बताया धोखेबाज, किसानों से कहा- BJP को दें वोट की चोट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:58 PM
bookmark
UP Chunav 2022: नई दिल्ली. 3 विवादित कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन (Farmers) करने वाले किसानों ने भले ही अपना आंदोलन वापस ले लिया हो, लेकिन अब भी भाजपा सरकार (BJP) के प्रति उनकी कई मुद्दों पर नाराजगी जारी है. पंजाब से लेकर उत्‍तर प्रदेश (UP Chunav) के किसान आगामी चुनावों में बीजेपी की खिलाफत की बात कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने उत्तर प्रदेश के किसानों से अपील की है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं कर उनको धोखा देने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों (UP Chunav) में भाजपा को दंडित करें। एसकेएम ने किसानों से कहा है कि आगामी चुनाव में भाजपा को वोट ना दें। इस दौरान मोर्चा ने किसानों के नाम विस्तृत पत्र जारी किया है. पत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को धोखेबाज बताया गया है। एसकेएम ने मिशन उत्‍तर प्रदेश की शुरुआत की है. योगेंद्र यादव ने जानकारी दी है कि एसकेएम (Kisan Morcha) की अपील का 55 किसान संगठनों ने समर्थन किया है। बहरहाल, उन्होंने स्पष्ट किया कि मोर्चा का चुनावों में किसी पार्टी के लिए वोट मांगने से कोई लेना-देना नहीं है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले एसकेएम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर समिति बनाने और किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने सहित उनकी शेष मांगें अभी भी अधूरी हैं। UP Election 2022: किसान आंदोलन और राकेश टिकैत का भविष्य तय करेंगे चुनावी नतीजे, पश्चिमी यूपी पर पूरे देश की नजर संवाददाता सम्मेलन में योगेंद्र यादव ने कहा है कि एसकेएम ने उत्तर प्रदेश के किसानों से अपील की है कि किसानों से छल करने के लिए आगामी चुनावों में भाजपा को दंडित करें। सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की हैं। एमएसपी के लिए अभी तक न तो समिति गठित की गई है और न ही किसानों के खिलाफ मामले वापस लिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम मेरठ, कानपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और लखनऊ सहित नौ स्थानों पर आगामी दिनों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे। पूरे उत्तर प्रदेश में हमारी अपील वाले पर्चे वितरित किए जाएंगे। एसकेएम का किसी पार्टी के लिए वोट मांगने से कोई लेना-देना नहीं है। मोर्चा गैर राजनीतिक था और रहेगा।’
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: नोएडा से फिर चुनाव लड़ेंगे पंकज सिंह, देखें BJP प्रत्‍याशियों की पहली सूची

Pankaj singh
Up election 2022 pankaj singh bjp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:57 PM
bookmark
UP Election 2022: नोएडा। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिए भाजपा ने भी शनिवार को पहले चरण के लिए 57 और दूसरे चरण के लिए 38 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों की अपनी पहली सूची (BJP Candidates List UP) जारी कर दी है. इसके अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी (BJP Candidates List UP) ने नोएडा (Noida News) से पंकज सिंह (Pankaj Singh) को फिर चुनावी मैदान (UP Election 2022) में उतारा है. वहीं जेवर सीट से धीरेंद्र सिंह को टिकट दिया है. दादरी से तेजपाल सिंह नागर चुनाव लड़ेंगे. बागपत से योगेश धामा को टिकट दिया गया है. भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. प्रधान ने जानकारी दी है कि पहली और दूसरी चरण की इस सूची में 21 उम्‍मीदवार पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.  

यहां देखें प्रमुख सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों की पूरी सूची (BJP Candidates List UP)-

सरधाना - संगीत सोम गढ़मुक्तेश्वर - हरेंद्र तेवतिया ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह दादरी- तेजपाल नागर [caption id="attachment_14681" align="alignnone" width="300"]bjp bjp list up[/caption] ख़ैर - अनूप प्रधान हस्तिनापुर- दिनेश खटीक मेरठ केंट- अमित अग्रवाल बागपत - योगेश धामा कोल -अनिल पराशर थानाभवन- सुरेश राणा नोएडा -पंकज सिंह किठोर- सत्यवीर त्यागी साहिबाबाद- सुनील शर्मा धौलाना- धर्मेश सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह UP Election: BSP ने जारी की 53 प्रत्‍याशियों की पहली सूची, नोएडा से कृपाराम शर्मा को टिकट बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी सायना- देवेंद्र चौधरी ख़ुर्जा- मीनाक्षी सिंह बरौली- जयबीर सिंह अतरौलि- संदीप सिंह कोल- अनिल पराशर छाता- लक्ष्मीनारायण माड- राजेश चौधरी गोवर्धन- मेघराज सिंह मथुरा- श्रीकांत शर्मा बलदेव- पूरण प्रकाश जाटव एत्मदपुर- धर्मपाल आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय आगरा- पुरुषोत्तम खंडेलवाल आगरा देहात- बेबिरानी रानी मोर्या फ़तेहपुर सीकरी- बाबूलाल सहारनपुर- राजीव गुंबर सहारनपुर- जगपाल सिंह देवबंद- ब्रजेश रावत नगीना- डॉक्टर यशवंत बिजनौर- शुचि मौसम नूरपुर- सीपी सिंह मुरादाबाद- कृष्णकांत मुरादाबाद नगर- रितेश गुप्ता चन्दौसी- गुलाबों देवी असमौलि- हरेंद्र सिंह बिलासपुर- बलदेव सिंह रामपुर- आकाश सक्सेना गुन्नौर, अजित कुमार असमोली- कुशाग्र सागर बिल्लिसी- हरीश शाक्य बदायूं- महेश गुप्ता शेखपुर- धर्मेद्र शाक्य मेरीगंज- डीसी वर्मा फरीदपुर- श्यापबिहारी लाल बिथनी - लाल बिहारी वर्मा बरेली कैंट- संजीव अग्रवाल कटरा- वीर बिक्रम सिंह पुवायां- चतेराम पासी