Thursday, 25 April 2024

Indore : आलीशान जिंदगी के आगे अफसर भी थे नतमस्तक

Indore : इंदौर। आपने फर्जी आईएएस, आईपीएस, टीटीई और इसी प्रकार के दूसरे पदों के बारे में सुना होगा। लेकिन,…

Indore : आलीशान जिंदगी के आगे अफसर भी थे नतमस्तक

Indore : इंदौर। आपने फर्जी आईएएस, आईपीएस, टीटीई और इसी प्रकार के दूसरे पदों के बारे में सुना होगा। लेकिन, अब एक फर्जी जज का मामला उजागर हुआ है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फर्जी जज की कहानी ने सभी को हिलाकर रख दिया है, जहां फर्जी जज ने अपनी लग्जरी लाइफ और रसूख के दम पर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया। इतना ही नहीं, फर्जी जज लग्जरी गाड़ियां और महंगे शौक के दम पर लोगों को अपने झांसे में लेता था। इसके साथ ही वह खुद को रिटायर्ड जज का रिश्तेदार बताकर कई बार पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से काम भी निकलवा लेता था। फर्जी जज ने अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगा रखी थी, जिसके चलते अक्सर यह फर्जी जज लोगों की नजर से बच निकलता था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक ने अपनी कार पर लाल बत्ती लगा रखी थी। उसने अपनी कार पर न्यायाधीश भी लिखवा रखा था। यही देखकर लोग जालसाज युवक के झांसे में आ जाते थे, और धोखाधड़ी का शिकार बन जाते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद कई और भी खुलासे हो सकते हैं। युवक ने किन-किन शहरों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, यह जानकारी पूछताछ के बाद ही हासिल हो सकेगी।

पुलिस की गिरफ्त में आया यह फर्जी जज बेहद शातिर है। यही कारण है कि अपने शातिर दिमाग के दम पर यह लगातार लोगों को झांसा देते हुए ठगी का शिकार बनाते चला जा रहा था। फर्जी जज ने अपने घर पर कई रिटायर्ड जजों की तस्वीर भी लगा रखी थी, जिन्हें वह अपना रिश्तेदार बताकर लोगों को गुमराह करता था। बताया जाता है कि फर्जी जज ने मुंबई के रहने वाले अपने एक दोस्त को भी ठगी का शिकार बनाया है, जहां वह लगातार पदों में जाकर संचालकों को भी धमकी देता रहा है।

जानकारी के मुताबिक जब भी यह फर्जी जज इंदौर में किसी वकील या अन्य व्यक्ति से मिलता था तो उन्हें अपना परिचय कराते हुए देवास या फिर उज्जैन में पोस्टिंग होना बताता था। इतना ही नहीं, इंदौर में फर्जी जज ने कई बंगले भी बदल लिए हैं। जब क्राइम ब्रांच को फर्जी जज की शिकायत मिली, तो क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्जी जज को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस फर्जी जज से पूछताछ कर रही है।

Related Post