माफिया मुक्त प्रदेश बन गया है उत्तर प्रदेश, बन रहा है विकसित प्रदेश

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इंजन बनकर देश का विकसित प्रदेश बन रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश ने प्रगति मॉडल के द्वारा देश का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इंजन बनने का काम किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar14 Jan 2026 01:59 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त तथा दंगामुक्त प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त तथा दंगा मुक्त प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश के CM योगी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इंजन बनकर देश का विकसित प्रदेश बन रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश ने प्रगति मॉडल के द्वारा देश का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इंजन बनने का काम किया है।

उत्तर प्रदेश बन गया है विकास का ग्रोथ इंजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी बात कही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में माफिया का राज चलता था। उत्तर प्रदेश को दंगों का प्रदेश बना दिया गया था। पिछले 8 साल में उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त तथा दंगा मुक्त प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश में माफिया का सफाया हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश विकास के मार्ग पर और भी अधिक तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को दी बड़ी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रो-एक्टिव गवर्नेस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन (प्रगति) मॉडल यूपी में विकास से लिहाज से गेम चेंजर साबित हुआ है। इससे ही यूपी आज देश के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है। यह बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा का मंच होने के साथ नए भारत की नई कार्यसंस्कृति का सशक्त उदाहरण है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों को सरकार के कामकाज पर प्रगति मॉडल का पड़े प्रभाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मॉडल की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए रखी थी और 2014 के बाद इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया। सीएम ने बताया कि 86 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को गति मिली है। इनमें से 377 प्रमुख परियोजनाओं की प्रत्यक्ष समीक्षा प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है, जबकि 3162 में से 2958 मुद्दों का समाधान किया जा चुका है। प्रगति मॉडल का प्रभाव है कि एक्सप्रेसवे नेटवर्क, रेलवे नेटवर्क, सर्वाधिक शहरों में मेट्रो व एयर कनेक्टिविटी में यूपी आगे है। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

मुनव्वर राना : उर्दू अदब का सबसे बड़ा नाम, पढ़िए टॉप 5 शायरी

उनकी भाषा की पकड़ और भावों की सच्चाई का ही असर था कि उनकी रचनाएँ उर्दू तक सीमित नहीं रहीं ,उनका अनुवाद अन्य भाषाओं में भी हुआ और उन्होंने अलग-अलग पाठक वर्गों के बीच अपनी जगह बनाई।

मुनव्वर राना की 5 यादगार शायरी
मुनव्वर राना की 5 यादगार शायरी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar14 Jan 2026 02:07 PM
bookmark

Munawwar Rana : उत्तर प्रदेश की मिट्टी से निकले मुनव्वर राना (26 नवंबर 1952–14 जनवरी 2024) उर्दू अदब के ऐसे शायर और साहित्यकार थे, जिनकी शायरी ने आम इंसान की भावनाओं खासतौर पर माँ, घर और रिश्तों को बेहद सादगी के साथ गहरी ताकत दी। वे लंबे समय तक लखनऊ में रहे और वहीं से उनकी साहित्यिक पहचान देश-दुनिया तक फैली। उनके काव्य-संग्रह ‘शाहदाबा’ के लिए उन्हें वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो उनके रचनात्मक योगदान की बड़ी स्वीकृति मानी जाती है।

कलकत्ता की पढ़ाई ने दी शायरी को दिशा

मुनव्वर राना का पारिवारिक अनुभव भारत-पाकिस्तान बंटवारे की पीड़ा से भी जुड़ा रहा। उस दौर में उनके कई नजदीकी रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए थे, लेकिन उनके पिता ने साम्प्रदायिक तनाव के बीच भी इसी देश में रहना अपना फ़र्ज़ समझा। राना की शुरुआती पढ़ाई कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुई, जिसने उनके व्यक्तित्व और लेखन को शुरुआती दिशा दी। राना ने सिर्फ ग़ज़लें ही नहीं लिखीं, बल्कि संस्मरणों के जरिए भी अपने समय और समाज के अनुभवों को दर्ज किया। उनकी भाषा की पकड़ और भावों की सच्चाई का ही असर था कि उनकी रचनाएँ उर्दू तक सीमित नहीं रहीं ,उनका अनुवाद अन्य भाषाओं में भी हुआ और उन्होंने अलग-अलग पाठक वर्गों के बीच अपनी जगह बनाई।

मुनव्वर राना टॉप 5 शायरी

1 - अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो,

तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो। 

2 - चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है.

मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है। 

3 - इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,

माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है। 

4 - लिपट जाता हूँ माँ से और मौसी मुस्कुराती है

मैं उर्दू में ग़ज़ल कहता हूँ हिन्दी मुस्कुराती है

5 - इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिए,

आप को चेहरे से भी बीमार होना चाहिए। 

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अनुज चौधरी के लिए संभल बना निर्णायक मोड़, कोर्ट के आदेश से बढ़ा दबाव

यह आदेश उस वक्त की घटना से जुड़ा है, जब अनुज चौधरी उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आरोपों की जड़ 24 नवंबर 2024 की वही घटना बताई जा रही है, जब शाही जामा मस्जिद इलाके में सर्वे के दौरान हालात बिगड़े और देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी थी।

अनुज चौधरी
अनुज चौधरी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar14 Jan 2026 10:21 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल से जुड़ा एक पुराना लेकिन संवेदनशील मामला एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है।उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी के खिलाफ संभल की अदालत ने एफआईआर (FIR) दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश उस वक्त की घटना से जुड़ा है, जब अनुज चौधरी उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आरोपों की जड़ 24 नवंबर 2024 की वही घटना बताई जा रही है, जब शाही जामा मस्जिद इलाके में सर्वे के दौरान हालात बिगड़े और देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी थी।

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा प्रकरण में मामला तब अदालत तक पहुंचा, जब पीड़ित पक्ष ने याचिका दाखिल कर दावा किया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान आलम नाम के किशोर को गोली लगी। आलम के पिता यामीन का कहना है कि उनका बेटा जामा मस्जिद इलाके में खाद्य सामग्री/बिस्किट बेचने गया था और उसी दौरान कथित तौर पर पुलिस फायरिंग में घायल हो गया। सुनवाई के बाद अदालत ने अनुज चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने साफ संकेत दिए हैं कि अदालत के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। संभल के एसएसपी स्तर से यह भी कहा गया है कि फिलहाल एफआईआर दर्ज करने के बजाय न्यायिक प्रक्रिया के तहत कानूनी रणनीति अपनाई जाएगी।

जब संभल में बिगड़े थे हालात

उस दिन उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद इलाके में चल रहे सर्वे के दौरान देखते ही देखते भीड़ बढ़ती चली गई। माहौल कुछ ही देर में तनावपूर्ण हो गया और पथराव की घटनाओं की खबरें सामने आने लगीं। हालात बेकाबू होने पर स्थिति संभालने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। इसी अफरा-तफरी के बीच गोली चलने/चलाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ, जो अब अदालत के आदेश के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

कौन हैं अनुज चौधरी?

उत्तर प्रदेश पुलिस में अनुज चौधरी की पहचान एक ऐसे अधिकारी के तौर पर रही है, जिनकी चर्चा सिर्फ वर्दी तक सीमित नहीं रही। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बधेड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले अनुज चौधरी का जन्म 5 अगस्त 1980 को बताया जाता है। खेल जगत से निकली उनकी पहचान तब और मजबूत हुई, जब उन्होंने 2004 एथेंस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और बाद में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हुए। खेल की इसी अनुशासनात्मक पृष्ठभूमि के साथ वे पुलिस सेवा में आए और समय के साथ इंस्पेक्टर से लेकर सीओ जैसी जिम्मेदार भूमिकाओं में रहे। हालिया पदोन्नति के बाद वे एडिशनल एसपी बने और फिलहाल उनकी तैनाती उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में है।

संभल क्यों बना करियर का टर्निंग पॉइंट?

उत्तर प्रदेश के संभल ने अनुज चौधरी को पहचान भी दी और अब उसी पहचान की सबसे कठिन परीक्षा भी ले रहा है। यहीं से उनकी सख्त अफसर वाली छवि मजबूत हुई, प्रशासनिक कार्रवाई और कड़े तेवरों ने उन्हें समर्थकों में लोकप्रिय बनाया। लेकिन यही दौर कुछ बयानों और विवादों के कारण आलोचना का कारण भी बना, जिससे विपक्ष और आलोचकों का निशाना उन पर लगातार बना रहा। अब अदालत के आदेश ने इसी संभल प्रकरण को फिर सामने ला दिया है, और अनुज चौधरी की भूमिका को लेकर सार्वजनिक बहस एक बार फिर तेज होती दिख रही है।

संभल पोस्टिंग में क्यों घिरे अनुज चौधरी?

संभल में तैनाती के दौरान अनुज चौधरी के कुछ बयान उत्तर प्रदेश की सियासत में लंबे समय तक चर्चा का केंद्र बने रहे। विपक्षी दलों और कुछ पूर्व अधिकारियों ने उन पर सेवा-नियमों की मर्यादा तोड़ने और अनावश्यक/अनुचित बयानबाजी के आरोप लगाए। दूसरी ओर, सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं ने सार्वजनिक मंचों से उनकी खेल-भूमिका, अनुशासन और “कड़क प्रशासन” वाली कार्यशैली की तारीफ करते हुए उन्हें मजबूत पुलिसिंग का प्रतीक बताया। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में राजनीति और प्रशासन के बीच खड़े इस नाम को लेकर राय हमेशा बंटी हुई नजर आती रही है।

सोशल मीडिया पर मजबूत मौजूदगी

अनुज चौधरी की पहचान आज के दौर के हाई-प्रोफाइल अफसरों जैसी भी है। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, जहां वे वर्कआउट, दिनचर्या और धार्मिक स्थलों से जुड़े वीडियो साझा करते रहे हैं। यही वजह है कि उनसे जुड़ी हर घटना तेजी से वायरल भी होती है ।

रामपुर वाला विवाद भी रहा सुर्खियों में

उत्तर प्रदेश के रामपुर में 2023 के दौरान एक ऐसा दृश्य भी सामने आया था, जिसने अनुज चौधरी को अचानक सुर्खियों में ला खड़ा किया था। सपा नेता आजम खान के साथ उनकी बहस का वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते यह राजनीतिक चर्चाओं का मुद्दा बन गया था। बताया जाता है कि आजम खान समर्थकों के साथ एक शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन मौके पर भीड़ बढ़ने लगी तो अनुज चौधरी ने स्थिति संभालते हुए कहा कि निर्धारित संख्या में ही लोग अंदर जाएंगे। इसी पर टकराव बढ़ा। वीडियो में कथित तौर पर बातचीत के दौरान “राजनीतिक एहसान” जैसी बात उठी, जिस पर अनुज चौधरी ने साफ कहा कि उनकी पहचान अर्जुन पुरस्कार जैसी उपलब्धियों से बनी है, किसी सिफारिश से नहीं। इस घटनाक्रम ने उनकी सख्त और बेबाक अफसर वाली छवि को और मजबूत कर दिया। UP News

संबंधित खबरें