Tuesday, 3 December 2024

Kanpur News : भाजपा नेता ने धोखे से हड़पी जमीन, किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान

Kanpur News : कानपुर में एक भाजपा नेता (BJP Leader) ने किसान की साढ़े छह बीघा जमीन हड़प ली, जिससे…

Kanpur News : भाजपा नेता ने धोखे से हड़पी जमीन, किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान

Kanpur News : कानपुर में एक भाजपा नेता (BJP Leader) ने किसान की साढ़े छह बीघा जमीन हड़प ली, जिससे आहत होकर किसान ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पहले कानपुर के उसी भाजपा नेता ने किसान से उस जमीन की अपने नाम रजिस्ट्री करवाई थी। इसके बदले कानपुर के उस नेता ने किसान को 6 करोड़ 29 लाख रुपए का चेक भी दिया था। लेकिन तुरंत बाद ही उसने चेक में कुछ गड़बड़ी की बात कहते हुए चेक वापस ले लिया। फिर उसने किसान को न तो चेक दिया और न ही कोई पैसे दिए।

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के चकेरी गांव (Chakeri Village) निवासी 52 वर्षीय किसान बाबू सिंह यादव अपनी पत्नी बिटान और दो बेटियों के साथ रहते थे। उनकी बेटी रूबी बीएससी फाइनल ईयर में थी, जबकि काजल इंटर की छात्रा थी। अहिरवां में उनकी साढ़े छह बीघा जमीन थी।

Kanpur News in Hindi

करोड़ों की जमीन पर थी दलालों की नजर

Kanpur News : परिजनों के अनुसार उनकी जमीन पर कुछ दलालों की नजर गड़ी हुई थी। वे बाबू सिंह को जमीन बेचने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दे रहे थे। इसी दौरान दलालों ने उनकी मुलाकात श्यामनगर निवासी एक भाजपा नेता (BJP Leader) से करवाई। भाजपा नेता उस जमीन को खरीदने के लिए तैयार हो गया।

भाजपा नेता ने किया बड़ा धोखा

Kanpur News : आरोप है कि उक्त भाजपा नेता ने षड्यंत्र के तहत बाबू सिंह के साथ धोखेबाजी की। पहले उसने किसान बाबू सिंह को रजिस्ट्री कार्यालय में ले जाकर 18 मार्च, 2023 को इस जमीन की अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली। उस समय भाजपा नेता ने किसान को जमीन की कीमत के रूप में 6 करोड़ 29 लाख रुपए का चेक भी दे दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद चेक में कुछ गड़बड़ी बताते हुए उसने किसान से चेक वापस ले लिया।

किसान के पूछने पर भाजपा नेता ने बताया कि चेक में कुछ गड़बड़ी है, इसलिए वह उसे एक दूसरा चेक दे देगा। किसान ने भाजपा नेता की बात पर भरोसा कर लिया। लेकिन बाद में बार-बार टोकने के बाद भी उक्त भाजपा नेता ने किसान को न तो पैसे दिए, न कोई दूसरा चेक दिया।

भाजपा नेता ने मुकदमा होने के बावजूद बेच दी जमीन

Kanpur News : आत्महत्या करने वाले किसान के घर वालों के अनुसार बाबू सिंह ने उक्त भाजपा नेता की शिकायत पुलिस-प्रशासन से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बाबू सिंह ने उक्त भाजपा नेता के ऊपर कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया।

बताया जाता है कि मामला कोर्ट में होने के बावजूद भाजपा नेता ने उस जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम कर दी। जब किसान बाबू सिंह अपनी जमीन देखने अहिरवां गए, तो उन्होंने वहां कुछ लोगों को प्लॉटिंग करते देखा। पूछने पर पता चला कि भाजपा नेता ने वह जमीन किसी और को बेच दी है और अब उसपर प्लॉटिंग हो रही है।

पटरी के किनारे मिले शव के टुकड़े

Kanpur News : अपनी जमीन पर प्लॉटिंग होते देखकर बाबू सिंह को गहरा सदमा लगा। दुःखी मन से घर लौटने के बाद उन्होंने कुछ भी नहीं खाया-पिया। घर वालों ने उन्हें बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगली सुबह ग्रामीणों ने पटरी के किनारे दो टुकड़ों में उनका शव देखा, तब घर वालों को इस घटना की जानकारी मिली।

बताया जा रहा है कि बाबू सिंह ने आत्महत्या से पहले मुख्यमंत्री के नाम एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार भाजपा के उसी नेता को बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

चीन पर लगेगी लगाम, 112 मुद्दों पर बनी सहमति, G20 में भारत की सबसे बड़ी जीत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post