Site icon चेतना मंच

Kanpur News : कानपुर पुलिस ने शातिर सटोरिया को पकड़ा, 13 मोबाइल, 1.80 लाख बरामद

Kanpur News: Kanpur police caught vicious bookie, 13 mobiles, 1.80 lakh recovered

Kanpur News: Kanpur police caught vicious bookie, 13 mobiles, 1.80 lakh recovered

Kanpur News :  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों में सट्‌टा खिलाने वाले शातिर सटोरिया को कानपुर की चमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सटोरिया के पास से 13 मोबाइल, 1.80 लाख कैश बरामद हुआ है। इसके साथ ही सट्‌टा खिलाने वाले एप का भी पता चला है। जिससे कानपुर के एक-एक गली-मोहल्ले तक सटोरिया का नेटवर्क फैला हुआ था। शातिर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

पूरे शहर में फैला है नेटवर्क

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सट्‌टोरिया की गिरफ्तारी का खुलासा किया। डीसीपी ने बताया कि चमनगंज थाना क्षेत्र के दाल मिल एकता कंपाउंड भन्नानापुरवा चमनगंज निवासी अंशु गुप्ता अपने फ्लैट से पूरे शहर में सट्‌टे का नेटवर्क फैला रखा था। चमनगंज पुलिस ने दबिश देकर अंशु को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से 13 मोबाइल, 1.80 लाख कैश और सट्‌टा खिलाने वाले एप और नेटवर्क का पता चला। पुलिस ने अंशु को अरेस्ट कर लिया।

एप के जरिए खिलाता है सट्टा

अंशु ने पूछताछ में बताया कि एप के जरिए ऑनलाइन सट्‌टा खिलवाता है। अंशु गुप्ता ने एप के जरिए कानपुर के हर गली-मोहल्ले तक अपना नेटवर्क फैला रखा है। इसके साथ ही पूछताछ के दौरान अंशु से बड़े कई सटोरियों का सुराग मिला है। उसके तीन साथी फरार हैं। पुलिस तीनों की अरेस्टिंग के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही पुलिस शहर के अन्य बड़े सटोरियों के नेटवर्क का भी खुलासा करेगी।

इन पुलिस कर्मियों ने किया खुलासा

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि चमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा, दरोगा कृपाशंकर मिश्रा, रणवीर सिंह, विक्रम सिंह स्वाट टीम प्रभारी सेंट्रल जोन, हेड कांस्टेबल रामपाल सिंह, राशिद, विवेक गौतम, देश दीपक, बृजेश सिंह, शिव कुमार सिंह स्वाट टीम सेन्ट्रल जोन, श्याम सुन्दर समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने खुलासे में अहम भूमिका निभाई।

Lucknow News : लखनऊ की सीजेएम कोर्ट में पेश हुआ अतीक का वकील खान सौलत हनीफ

Exit mobile version