Site icon चेतना मंच

Kanpur Zoo News : 78 दिन बाद कानपुर जू से आजाद हुए तीन हिमालयन गिद्ध

Kanpur Zoo News: Three Himalayan vultures freed from Kanpur Zoo after 78 days

Kanpur Zoo News: Three Himalayan vultures freed from Kanpur Zoo after 78 days

Kanpur Zoo News :  कानपुर। यूपी के कानपुर और कानपुर देहात जिले में जनवरी महीने में तीन हिमालयन गिद्ध मिले थे। तीनों को कानपुर चिड़ियाघर में रखा गया था। आज 78 दिन बाद कानपुर चिड़ियाघर से तीनों हिमालयन गिद्ध को खुले आसमान में आजाद कर दिया गया है।

Kanpur Zoo News :

 

हिमालय से भटक आए थे गिद्ध

बता दें कि 7 जनवरी को कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में दुर्लभ प्रजाति का एक सफेद हिमालयन गिद्ध पाया गया था, जिसे वन विभाग के द्वारा चिड़ियाघर भेजा गया था। उस समय मौजूद लोगों द्वारा यह बताया जा रहा था कि यह गिद्ध जोड़े में हिमालय से भटक कर यहां आ गया है, जिसमें से एक को 7 जनवरी को ईदगाह कब्रिस्तान तो पकड़ लिया गया था, पर उसका जोड़ा कहीं उड़ गया था, जिसे 17 जनवरी को फर्रुखाबाद के कायमगंज से वन विभाग ने पकड़ा था। कुछ दिनों बाद कानपुर देहात में भी एक गिद्ध पकड़ा गया था। इन तीनों गिद्ध को कानपुर चिड़ियाघर में रखा गया था। तीनों को अलग-अलग बाड़े में रखा गया था।

स्वास्थ को देखते हुए किया आजाद

चिड़ियाघर में रहने के बाद इनको पहले 15 दिन तक अलग-अलग एकांत में रखा गया था, ताकि इनका स्ट्रेस कम हो जाए। इनको कई तरह की दवाइयां दी गई थी। पशु विशेषज्ञों का मानना है कि यह पंछी खुले में रहने का आदी है। ऐसे में ज्यादा दिनों तक गिद्धों को कैद कर रखने से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता था, इसलिए उन्हें आजाद करने का फैसला लिया गया है।

चिप लगाकर छोड़ा गया

यह हिमालयन गिद्ध विलुप्त हो रहे हैं। ऐसे में इनकी मॉनिटरिंग करना भी जरूरी है, इसलिए पहले इनको सर्विलांस चिप वाले छल्ले पहनाए गए फिर तीनों को आजाद किया गया। कानपुर चिड़ियाघर के डायरेक्टर केके सिंह और पशु डॉक्टर अनुराग सिंह की टीम ने सोमवार को तीनों हिमालयन गिद्ध को आजाद किया। कानपुर चिड़ियाघर के डायरेक्टर केके सिंह ने बताया कि ये तीनों स्वभाव में नॉर्मल हो गए हैं। ऐसे में इनको बाहर थोड़ा ही ठीक था, अब क्योंकि यह तीनों एक साथ रहेंगे तो माना जा रहा है कि यह अपने क्षेत्र में वापस चले जाएंगे।

Kanpur Zoo News: Three Himalayan vultures freed from Kanpur Zoo after 78 days
Exit mobile version