UP News : खड़े ट्रक में घुसा डंपर, 8 घंटे में निकला चालक का शव, क्लीनर की हालत गंभीर

28 15
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:47 PM
bookmark

UP News / कानपुर। यूपी के कानपुर में सजेती थाना के समीप स्थित कानपुर-सागर हाईवे पर वाहन पार्किंग पर खड़े गिट्टी से भरे डंपर में तेज रफ्तार मौरंग लोड डंपर पीछे से जा घुसा। हादसे में डंपर के केबिन के परखच्चे उड़ गए। केबिन में चालक-क्लीनर समेत तीन लोग फंस गए। पुलिस ने एक घंटे में गैस कटर से केबिन काटकर घायल क्लीनर को निकालकर सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। वहीं, चालक के शव को करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद गिट्टी लोड डंपर के ट्राला का पीछे का हिस्सा काटकर बाहर निकाला गया।

UP News

हादसे में केबिन के उड़े परखच्चे

बिधनू थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव निवासी रोशन यादव का अविवाहित पुत्र ध्रुव यादव (22) उर्फ अंकित ट्रक चालक था। चालक ध्रुव मौरंग लदा ओवर लोड डंपर लेकर क्लीनर श्याम पांडेय के साथ कानपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में कानपुर-सागर राजमार्ग पर सजेती थाना के समीप हाईवे की पार्किंग में खड़े गिट्टी लोड डंपर में पीछे से डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में केबिन के परखच्चे उड़ गए। इससे क्षतिग्रस्त केबिन में फंसकर चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, क्लीनर गंभीर घायल हो गए।

केबिन काटकर क्लीनर को निकाला

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से एक तरफ का केबिन काटकर घायल क्लीनर को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

UP News - 8 घंटे में निकाला चालक का शव

सजेती थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त केबिन पीछे से दूसरे डंपर के ट्राला में बुरी तरह फंस गया था। इसके चलते काफी मशक्कत के बाद भी चालक के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं, 8 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्राला का पीछे का हिस्सा काटने के बाद आगे के डंपर को हटाया गया और चालक के शव को निकाला गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। UP News

UP News : मिट चुका है यूपी पर लगा “दंगों का प्रदेश” का कलंक : योगी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Karauli Baba : करौली सरकार को डॉक्टर से मारपीट में क्लीनचिट

WhatsApp Image 2023 04 18 at 3.00.49 PM
Karauli Baba: Clean chit to Karauli government in assault with doctor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Apr 2023 08:36 PM
bookmark
  Karauli Baba : कानपुर। यूपी के कानपुर में चर्चित करौली सरकार बाबा संतोष भदौरिया और नोएडा के डॉक्टर से मारपीट के मामले में बिधनू पुलिस ने करौली बाबा को क्लीनचिट दे दी है। जबकि बाबा के तीन चेलों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है। बाबा को क्लीनचिट देने के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

Karauli Baba :

  डॉक्टर ने दर्ज कराई थी एफआईआर ज्ञात हो कि नोएडा निवासी डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने 19 मार्च को बिधनू थाने में करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके चेलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि 22 फरवरी 2023 को वह करौली आश्रम में परिवार के साथ आए थे। उन्होंने बाबा संतोष सिंह भदौरिया को चैलेंज करते हुए कहा था कि मुझे कोई चमत्कार दिखाओ। आरोप था कि इसके बाद बाबा के चेलों और बाउंसरों ने पीटते हुए खींचकर आश्रम से बाहर कर दिया था। अब इस मामले में बाबा को क्लीनचिट देकर उनके चेलों पर चार्ज शीट दाखिल की गई है। जांच में बाबा के खिलाफ नहीं मिले साक्ष्य बिधनू थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि मामले की जांच के दौरान बाबा के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। जांच में करौली सरकार के तीन चेलों के खिलाफ मारपीट के साक्ष्य वीडियो के आधार पर मिले हैं। इसी आधार पर बाउंसर और उनके तीनों चेलों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की धारा में चार्जशीट दाखिल की गई है। जबकि जांच के दौरान बाबा के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला। इसके चलते उन्हें इस मामले में क्लीनचिट दे दी गई है। पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल बिधनू पुलिस ने भले ही बाबा संतोष सिंह भदौरिया को क्लीनचिट दे दी है, लेकिन बिधनू थाने की पुलिस अब सवालों के घेरे में आ गई है। इसमें बाबा खुद मंच से अपने बाउंसर और चेलों से डॉ. सिद्धार्थ चौधरी को मारपीट करके बाहर निकालने की बात कह रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने जांच के दौरान बाबा को क्लीनचिट दे दी। इससे बिधनू पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है।

Karauli Baba : कम नहीं हो रहा करौली बाबा का टशन, बोले, राहुल को मिली अपने कर्मों की सजा

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : कांस्टेबल ने बीच सड़क पत्नी को बेरहमी से पीटा, अपहरण की कोशिश

WhatsApp Image 2023 04 18 at 12.50.24 PM
Kanpur News: Constable brutally beat up his wife in the middle of the road, tried to kidnap
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:04 AM
bookmark
Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर स्थित पनकी थाना क्षेत्र में एक कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर गुंडों के साथ जमकर पीटा और उसके बाल खींचकर गाड़ी से अगवा करने की कोशिश की। मामले में पनकी थाने में कांस्टेबल और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कांस्टेबल और उसके दबंग साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

Kanpur News :

  कांस्टेबल पति से शिक्षिका पत्नी का है विवाद एसीपी पनकी निशंक शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह तैनात हैं। उनकी मूल रूप से इटावा सैफई निवासी पत्नी अनीता सिंह प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका हैं। मौजूदा समय में पनकी में रहती हैं। कांस्टेबल का दूसरी महिलाओं से संबंध होने के चलते पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुछ दिनों पहले अनीता ने हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में दहेज उत्पीड़न की एफआईआर भी दर्ज कराई थी। वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ केस मामले में विवाद इतना बढ़ गया कि कांस्टेबल ने गुंडों के साथ पत्नी पर सड़क पर हमला कर दिया। इसके साथ ही जबरन अपनी कार में भरकर ले जाने का प्रयास किया। इलाकाई लोगों और पुलिस को सूचना देने के बाद हेड कांस्टेबल पत्नी को छोड़कर भाग निकला था। कांस्टेबल का पत्नी के साथ बर्बता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया। इसके साथ ही आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। आरोपी कांस्टेबल और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, छेड़खानी, जान से मारने की धमकी देना और तोड़फोड़ करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कांस्टेबल की तलाश में छापेमारी विभाग से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में हर कदम पर लापरवाही कर रही है। आरोप है कि सबसे पहले तो वारदात के बाद मामले में पनकी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस नेएफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बजाए जांच के बाद रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया है।