Site icon चेतना मंच

Kanpur Breaking : कानपुर में जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश,काँप उठे देखने वाले

Kanpur Breaking

Kanpur Breaking

 

Kanpur Breaking :  बिठूर घाट मै जलती चिता से मानव उठा और तड़पता रहा, अधिक जलने से हुई मौत…

कानपुर ब्रेकिंग

बिठूर घाट मै जलती चिता से मानव उठा और तड़पता रहा, अधिक जलने से हुई मौत…।  यूपी के कानपुर में आज सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। अंतिम संस्कार के समय, अग्नि देने के पश्चात मुर्दे में अचानक हलचल होने लगी और वह जलती चिता से उठ कर बाहर आ गया। सूत्रों के मुताबिक घटना कानपुर स्थित बिठूर घाट की है, जहां अंतिम संस्कार की क्रिया चल रही थी।

बिठूर घाट मै जलती चिता से मानव उठा और तड़पता रहा, अधिक जलने से हुई मौत…

Kanpur Breaking :   मंत्रों के बाद चिता पर पारिवारिक जनों द्वारा अग्नि दी गई, जैसे ही अग्नि की लपटें तेज हुई, चिता में हलचल होने लगी। देखते ही देखते चिता में लेटा व्यक्ति चिता से बाहर की ओर गिर गया और तड़पने लगा। किसी तरह व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक जल जाने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस खबर पर हम और जानकारी जूटा रहे हैं ।

Assam News : गुवाहाटी में भीषण सड़क हादसा, इंजीनियरिंग के सात छात्रों की मौत

 

Exit mobile version