Site icon चेतना मंच

Kanpur Crime News: कानपुर के स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या, क्लासमेट ने क्लास में ही पेट-गले पर चाकू मारा

Kanpur Crime News

Kanpur Crime News

 

Kanpur Crime News: उप्र के कानपुर जिले के एक स्कूल में 10वीं के छात्र की उसके सहपाठी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मरने वाले छात्र की पहचान नीलेश तिवारी (15) के रूप में हुई है। बिधनू इलाके में न्यू आजाद नगर के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के सेक्शन ए में पढ़ता था।

2 दिन पहले हुआ था झगड़ा

Kanpur Crime News:
बताया गया है कि नीलेश तिवारी (15) का शनिवार को क्लासमेट से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। विवाद में साथी छात्रों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करा दिया था। सोमवार को दोनों छात्र स्कूल पहुंचे थे। इसके बाद एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। आरोपी छात्र बैग में चाकू रखकर लाया था। उसने बैग से चाकू निकालकर नीलेश के पेट और गले पर कई वार कर दिए। क्लास में चीख-पुकार मच गई। वहां मौजूद छात्रों के बीच हड़कंप मच गया।

अस्पताल ले जाते समय मौत

स्कूल स्टॉफ मौके पर पहुंचा। तो नीलेश तिवारी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में पहले उसे बिधनू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर आरोपी छात्र से पूछताछ शुरू की है। उसने नीलेश को क्यों मार दिया? इसका सटीक कारण अभी सामने नहीं आया है।

बाकी बच्चों को घर भेजा गया

Kanpur Crime News:
हत्याकांड के बाद स्कूल के बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त क्लास में कोई टीचर मौजूद नहीं था। पुलिस स्कूल के CCTV की जांच कर रही है। साथ ही, स्टाफ के भी बयान लिए जा रहे हैं।

फूफा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था मृतक

बता दें कि मृतक गंगापुर कॉलोनी निवासी प्राइवेट कर्मी सतेंद्र का एकलौता बेटा निलेंद्र तिवारी (16) है। वहीं, हत्यारोपी मूलरूप से महराजपुर का रहने वाला है। वो पढ़ाई के लिए दो सालों से बिधनू में अपने फूफा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा के अनुसार चार दिन दिन पहले भी दोनों छात्रों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले साल कक्षा 10वीं में फेल हो चुके हैं। वारदात का कारण अभी पता नहीं चल सका है। एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में बिजली विभाग बन गया है “दानव” एक और परिवार का सहारा छीना Greater Noida News

Exit mobile version