Monday, 14 October 2024

Kanpur Latest News: अपनी ही क्लास की छात्राओं और शिक्षिकाओं की फोटो एडिट कर, अश्लील विडियों बना इंस्टाग्राम पर शेयर किया

Kanpur Latest News:  उत्तरप्रदेश के कानपुर नगर के एक पब्लिक स्कूल के चार नाबालिग छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई…

Kanpur Latest News: अपनी ही क्लास की छात्राओं और शिक्षिकाओं की फोटो एडिट कर, अश्लील विडियों बना इंस्टाग्राम पर शेयर किया

Kanpur Latest News:  उत्तरप्रदेश के कानपुर नगर के एक पब्लिक स्कूल के चार नाबालिग छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । जहां छात्रों ने ऐसा कुछ कर दिया की छात्राओं और टीचरों की इज्जत ही खतरे में पड़ गई। स्कूल की शिक्षिकाएं और छात्राएं इस घटना के बाद से सदमे में हैं । ये घटना कानपुर नगर की है जहां  एक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी ही क्लास की छात्राओं और शिक्षिकाओं की फोटो को अश्लील वीडियो मे एडिट कर के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । ये छात्र 11 कक्षा मे पढ़ते है और इन्होने अपने ही साथ मे पढ़ने वाली छात्राओं की और शिक्षिकाओं की फोटो खींच कर उनका अश्लील विडियों बनाया फिर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया ।

11 वीं में पढ़ने वाले छात्रों की करतूत 

जैसे ही इसकी जानकारी छात्राओं के परिजनों को लगी तुरंत ही इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई। रिपोर्ट दर्ज करने वाले अभिभावको का आरोप है कि उनकी बेटियों के फोटो लेकर उन्हे एडिट कर अश्लील फोटो मे बदल कर छात्र आपस मे भेज रहे थे । उनमे कुछ फोटो वायरल भी किये गये।

चार नाबालिग छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Kanpur Latest New

अभिभावकों का कहना है कि जब उन्होंनें इसका विरोध किया तो आरोपित छात्रों ने जान से मारने और झूठे मुकदमें में फँसाने की धमकी दी।

घटना की जानकारी कैसे हुई

जब एक छात्रा ने एक छात्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना आपत्तिजनक वीडियो देखा तो इस बात का खुलासा हुआ. उसने तुरंत स्कूल में पढ़ने वाले अपने बड़े भाई से इसकी शिकायत की। पीड़ित छात्राओं के घरवालों ने जब इंस्टाग्राम चेक किया तो दर्जनों छात्राओं और शिक्षिकाओं के अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे है ।

Kanpur Latest New

साइबर सेल मे रिपोर्ट :

इस घटना के बाद पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने आपसी सहमती से स्कूल प्रसाशन से बात कर्ने की कोशिश की तो स्कूल प्रसाशन ने इस विषय पर बात करने से इंकार कर दिया। इसके बाद साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। फिर पुलिस ने वहां से मामले को गुजैनी थाने में ट्रांसफर कर दिया। गुजैनी एसओ पवन कुमार ने बताया की इन छात्रों , उनके अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से भी बातचीत की जायेगी। मोबाइल पर सबसे पहले वायरल करने वाला इंस्टाग्राम अकाउंट किसने बनाया , फोटो कहा से ली गयी ये सब जानकारी की जा रहीं है ।साथ-साथ ये भी पूछा जायेगा की किस सोफ्टवेयर के जरिए उन्होंने फोटो को अश्लील रूप दिया।ये सब जानकारी साइबर सेल की मदद से ली जाएगी । पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी छात्र किसी अश्लील साइट के लोगों के संर्पक मे तो नहीं है ।

मेरठ के किठौर में युवती के साथ हुई मणिपुर जैसी दरिंदगी, दरिंदे जबरन घसीटकर जंगल ले गए ​बीटिया को, वीडियो वायरल

Related Post