Site icon चेतना मंच

Kanpur Murder: ऑनलाइन सीखा हत्या का तरीका, कहता था मेरी गर्लफ्रेंड से बात क्यों करते हो

Kanpur Murder

Kanpur Murder

 

 

Kanpur Murder:  उप्र के कानपुर जिले में कल सोमवार को 10वीं के छात्र की उसके सहपाठी ने गर्दन पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। गर्दन पर ही चाकू से छह बार वार किया। इसके बाद गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महज 13 वर्ष की उम्र के बच्चे ने हत्याकांड को प्रोफेशनल हत्यारे की तरह अंजाम देने पर पुलिस महकमा भी हैरान हो गया। जांच करने पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम भी हैरान थी, क्योंकि क्राइम सीन ही कुछ ऐसा था। चारों तरफ खून बिखरा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सांस नली कटने और अधिक खून बहने से नीलेंद्र की मौत हुई है।

ऑनलाइन सीखा, गर्दन पर वार करना 

13 वर्ष की उम्र के बच्चे के हत्या किये जाने पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर इतनी कम उम्र का बच्चा इतना बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है। स्कूल प्रशासन, टीचर और बच्चे, सभी के मन में एक ही सवाल आखिर क्यों और कैसे? लेकिन, जब पुलिस ने आरोपी बच्चे से पूछताछ की तो वजह जानकर सभी चौंक गए। छात्र ने पुलिस को बताया कि मैंने ऑनलाइन मर्डर करने का तरीका सीखा। उससे पता चला कि अगर किसी की गर्दन पर वार किया जाए तो उसके बचने का कोई चांस नहीं रहता। आरोपी छात्र ने यह भी बताया कि मैं डरा हुआ था। अगर मैं उसे नहीं मारता तो वो मुझे मार डालता, इसलिए मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था।

गांव में तनाव का माहौल, आरोपी के घर भी पुलिस तैनात

बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि मृतक के गांव न्यू आजाद नगर में तनाव का माहौल है। इसे देखते हुए मृतक के साथ ही आरोपी छात्र के घर पर भी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सुबह मृतक छात्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। तब तक एहतियातन गांव में फोर्स तैनात रहेगा, क्योंकि सिर्फ गांव के लोगों में ही नहीं, स्कूल प्रबंधन, मृतक के दोस्तों और तमाम सारे लोगों में गम और गुस्सा भरा हुआ है। पीड़ित परिवार के साथ पुलिस की पूरी सहानुभूति है। इसके चलते पुलिस पीड़ित के घर पर मौजूद है।

इस चाकू से हुई हत्या

Kanpur Murder

थाना प्रभारी ने बताया कि पूरा स्कूल सीसीटीवी कैमरे से लैस है, जिस क्लासरूम में हत्याकांड हुआ है। वहां पर भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सीसीटीवी की जांच करने के बाद डीवीआर को कब्जे में लिया है। डीवीआर ही सबसे अहम साक्ष्य है। यह आरोपी छात्र को कड़ी सजा तक पहुंचाएगा। इसके साथ ही चाकू, अन्य छात्रों की गवाही तमाम ऐसे साक्ष्य जांच के दौरान सामने आए हैं।

ऐसे हत्याकांड के सच तक पहुंची पुलिस

Kanpur Murder

एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हत्याकांड के बाद पुलिस मौके पर जांच कर रही थी। इस दौरान नीलेंद्र का बैग चेक किया गया तो इंटर में पढ़ने वाली छात्रा का एक नोटबुक मिला, जो कि छात्रा के हाईस्कूल का नोट्स था और उसने पढ़ने के लिए छात्र को दिया था। पुलिस ने छात्रा के बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि नीलेंद्र और छात्रा की अच्छी दोस्ती थी। इस छात्रा को हत्यारोपी छात्र भी पसंद करता था और उसकी भी बातचीत होती थी। क्योंकि ये सभी एक ही इलाके के रहने वाले थे। छात्रा को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर मामला हत्याकांड तक पहुंच गया।

छात्र पर हत्या की एफआईआर

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मृतक नीलेंद्र के पिता जितेंद्र तिवारी की तहरीर पर आरोपी नाबालिग दसवीं के छात्र पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मंगलवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा जाएगा। इसके साथ ही उसकी काउंसिलिंग भी कराई जाएगी। इससे कि आरोपी छात्र के मनोदशा का पता चल सके।

हिन्दू यात्रा में बवाल के बाद हरियाणा में बवाल जारी, नूंह में लगा कर्फ्यू, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी तनाव

Exit mobile version